Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज के उतरांव इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां नौंवी कक्षा के छात्र शैलेश कुमार यादव (16) की बेरहमी से हत्या कर दी गई. छात्र का शव रविवार सुबह उसके घर से करीब 200 मीटर दूर एक खेत में पाया गया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेरहवीं से लौटकर घर नहीं आया छात्र  
शैलेश, इलाके के पब्लिक इंटर कॉलेज का छात्र था. परिजनों के अनुसार, वह शनिवार रात एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गया था, लेकिन रात में वापस घर नहीं लौटा. अगले दिन सुबह उसका शव खेत में मिला.


फावड़े से वार कर की गई हत्या
शैलेश की हत्या में उसकी खोपड़ी पर फावड़े से वार किए गए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला?
सूत्रों के अनुसार, इस हत्या का कारण प्रेम प्रसंग हो सकता है. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और हत्या में इस्तेमाल किया गया फावड़ा भी बरामद कर लिया है.


इलाके में दहशत, पुलिस की जांच जारी  
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे का असली कारण पता चल सके. फिलहाल, पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हत्या प्रेम प्रसंग का नतीजा थी या इसके पीछे कोई और वजह है.


यह भी पढ़ें : यूपी की सबसे लंबी ट्रेन को मिला नया तोहफा, रेलयात्री अब ले सकेंगे आराम की नींद


यह भी पढ़ें : बनारस से प्रयागराज तक बुलेट रफ्तार से चलेंगी ट्रेनें, महाकुंभ के पहले PM दिसंबर में दे सकते हैं बढ़ा तोहफा


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Prayagraj Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!