Allahabad High court: इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज कई अहम मामलों में सुनवाई होनी है जिस पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं. जेल में बंद सपा नेता इरफान सोलंकी की अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी तो मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह विवाद पर भी सभी की निगाहें हैं.  इसके अलावा बहराइच हिंसा में ध्वस्तीकरण के नोटिस मामले की सुनवाई भी आज ही है. अगर इस मामले में इरफ़ान सोलंकी की सजा पर रोक लगती है तो सीसामऊ सीट पर हो रहे उपचुनाव को रोकना पड़ेगा. क्योंकि इरफ़ान सोलंकी की सदस्यता बहाल हो जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इरफान की अपील पर सुनवाई
7 साल की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर सुनवाई है. हाईकोर्ट ने याची वकील को अर्जी संशोधन का निर्देश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने इरफान सोलंकी की अपील को हाईकोर्ट से 10 दिनों में निस्तारित करने का निर्देश दिया. 
महिला के घर आगजनी मामले में इरफान सोलंकी को 7 साल की सजा हुई. सजा के चलते इरफान सोलंकी की विधानसभा सदस्यता रद्द हो चुकी है. मौजूदा समय में इरफान सोलंकी महराजगंज जेल में बंद हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 10 दिन में निस्तारण के निर्देश  दिए थे. महिला का घर जलाने के मामले में सजा मिली थी और सजा के बाद विधायकी चली गई थी.


बहराइच में बुलडोजर एक्शन 
बहराइच के महाराजगंज के जिन 23 घरों में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाने का नोटिस चस्पा किया था.  उस मामले में लखनऊ हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है.  हाईकोर्ट बेंच ने ध्वस्तीकरण पर रोक  लगाई थी. बहराइच हिंसा में रामगोपाल की मौत  हुई थी, 23 लोगों को PWD का नोटिस दिया गया था.


श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर आज सुनवाई 
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में आज सुनवाई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद की 15 याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की रिकॉल अर्जी पर अपना फैसला सुनाते हुए उनकी मांग को खारिज कर दिया था. सुनवाई दोपहर 2 बजे होगी. 15 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होगी. मुस्लिम पक्ष की रिकॉल अर्जी खारिज हुई थी. जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की सिंगल बेंच में दोपहर 2 बजे से सुनवाई शुरू होगी. वाद बिंदु तय करने के मुद्दे पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. 15 वाद पर हाईकोर्ट ने एक साथ सुनवाई का फैसला लिया है. सभी मामलों में सुनवाई के लिए वाद बिंदु तय किया जाना है.


यह बी पढ़ें : Prayagraj News: चाचा-भतीजा ने की करोड़ों की ठगी, एक साल में पैसा डबल करने का झांसा देकर लगाया लोगों को चूना


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  Prayagraj News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!