Tulip Siddiq: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी व लंदन में कीर स्टार्मर सरकार में आर्थिक मामलों की मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक पर गंभीर इल्जाम लगा है. ब्रिटिश सांसद पर प्रोपर्टी के दुरुपयोग करने का आरोप लगा है.
Trending Photos
लंदन: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी व लंदन में कीर स्टार्मर सरकार में आर्थिक मामलों की मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक ब्रिटेन में काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं. उन पर प्रोपर्टी के दुरुपयोग करने का आरोप है. हालांकि, उन्होंने इन आरोपों के बीच अपना पक्ष रखते हुए खुद ही अपनी जांच पीएम के स्वतंत्र सलाहकार सर लॉरी मैग्नस को सौंप दी.
ट्यूलिप सिद्दीक ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सांसद हैं और उनके पास वित्तीय बाजार में भ्रष्टाचार को कंट्रोल करने की भी जिम्मेदारी है. सिद्दीक अपनी बहन अजमीना द्वारा दिए गए उत्तरी लंदन के फ्लैट के इस्तेमाल को लेकर ब्रिटिसश मीडिया में बनी हुई हैं. इसके अलावा मध्य लंदन में एक दूसरी प्रोपर्टी को लेकर भी वो चर्चा में हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह हसीना की पार्टी अवामी लीग से जुड़े एक बिजनेसमैन द्वारा सिद्दीक को दिया गया है.
मुझे सिद्दिकी पर भरोसा है: पीएम स्टार्मर
ब्रिटेन के पीएम किअर स्टार्मर ने आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा, "ट्यूलिप सिद्दीक ने खुद ही स्वतंत्र सलाहकार के पास अपना पक्ष और जांच रिपोर्ट रख दी है. यह उसरी तरफ से पूरी तरह से उचित कदम है. मुझे उन पर यकीन है, और यही प्रक्रिया अब आगे होगी."
सर लॉरी मैग्नस आरोपों का करेंगे जांच
अब आचार संहिता को लागू करने के लिए सलाहकार सर लॉरी मैग्नस इन आरोपों की जांच करेंगे. वहीं, सिद्दीकी ने किसी भी तरह के गलत करने से इनकार किया है. उन्होंने निगरानी संस्था को लिखे अपने लेटर में किसी में कहा कि वह सभी प्रासंगिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
सिद्दीक ने अपने पक्ष में क्या कहा?
सिद्दीक ने अपने लेटर में कहा, "हाल के दिनों में मेरे वित्तीय मामलों और बांग्लादेश की पूर्व सरकार से मेरे परिवार के रिश्तों के बारे में मीडिया में बहुत सी गलत खबरें छपी हैं. मैं साफ तौर से कह सकती हूं कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. हालांकि, शक से बचने के लिए मैं चाहती हूं कि आप इन मामलों के बारे में स्वतंत्र रूप से जांच करें. मैं पक्के तौर पर सुनिश्चित करूंगी कि ऐसा करने के लिए आपके पास सभी आवश्यक जानकारी हो."
बांग्लादेश में 15 साल की सत्ता का पतन
ज्ञात हो कि बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन के बाद देश में 5 अगस्त 2024 को तख्तापलट हो गया था और तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा था. 15 साल की सत्ता से बेदखल होने के बाद बांग्लादेश में नोबेल पुरुस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस की अगुआई में अंतरिम सरकार का गठन हुआ. वहीं, 5 अगस्त से शेख हसीना भारत में ही है.