Allahabad Hight Cour/मोहम्मद गुफरान: इलाहाबाद हाईकोर्ट में फतेहपुर की ऐतिहासिक नूरी जामा मस्जिद से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले पर सुनवाई होने जा रही है. नूरी जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने मस्जिद के ध्वस्तीकरण के खिलाफ याचिका दाखिल की है. इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट की डिविजन बेंच में शनिवार को होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले पर 6 दिसंबर को जस्टिस शेखर बी. सराफ और जस्टिस बिपिन चंद्र दीक्षित की डिवीजन बेंच सुनवाई करेगी. मस्जिद समिति ने यह भी दलील दी है कि मस्जिद का यह हिस्सा स्थानीय समुदाय के लिए ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व रखता है.


करीब 180 साल पुरानी मस्जिद 
याचिका में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा दिए गए ध्वस्तीकरण आदेश को चुनौती दी गई है. मस्जिद कमेटी का कहना है कि यह मस्जिद करीब 180 साल पुरानी है और इसे विरासत स्थल के रूप में संरक्षण मिलना चाहिए. मस्जिद का ऐतिहासिक महत्व होने के कारण इसके संरक्षण की मांग की गई है.


चौड़ीकरण की वजह से ध्वस्त करने की मांग 
पीडब्ल्यूडी विभाग ने फतेहपुर के ललौली गांव में स्थित इस मस्जिद के कुछ हिस्से को सड़क चौड़ीकरण के लिए ध्वस्त करने का आदेश दिया है. मस्जिद कमेटी का तर्क है कि इस ऐतिहासिक संरचना को नष्ट करना अनुचित है और यह सांस्कृतिक विरासत को हानि पहुंचाने वाला कदम होगा.


इसे भी पढे़: काशी-मथुरा से संभल-कुतुबमीनार तक 102 केस, 'मंदिरों' के लिए लड़ रहे हरिशंकर जैन और विष्णु शंकर जैन


संभल के बाद मथुरा शाही ईदगाह का होगा सर्वे? इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Prayagraj News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!