चंदौली में रेल कर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया है. रेल कर्मचारियों ने समय रहते बड़ी चूक ट्रेन में पकड़ी, जिससे ट्रेन एक्सीडेंट को टाला जा सका. दरअसल, हावड़ा कालका नेताजी सुभाष चंद्र एक्सप्रेस टूटी हुई स्प्रिंग के साथ डीडीयू जंक्शन पर पहुंच गई. जब रेलकर्मियों ने निरीक्षण किया तो 12311 एक्सप्रेस की एसी कोच की टूटी स्प्रिंग को देखा, जो डीडीयू जंक्शन पहुंच चुकी थी. डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन के निरीक्षण के दौरान रेल कर्मचारियों की टूटी स्प्रिंग पर नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह 9:15 बजे ट्रेन हावड़ा से डीडीयू जंक्शन पहुंची थी. टूटी हुई स्प्रिंग वाले B-1 एसी कोच को ट्रेन से आनन-फानन में अलग किया गया. डीडीयू जंक्शन पर दूसरा एसी कोच लगाया गया. यात्रियों को नए कोच में शिफ्ट किया गया. जानकारी के मुताबिक, B-1 कोच में 64 पैसेंजर सवार थे.  यात्रियों ने इसका पता चलते ही राहत की सांस ली और रेलकर्मियों का धन्यवाद किया. बता दें कि एक सप्ताह के भीतर इसी ट्रेन में स्प्रिंग टूटने की दूसरी घटना सामने आई है.