बच्चों के लिए महाकुंभ में मनोरंजन का इंतजाम, प्रयागराज में गेमिंग जोन तैयार, दिल्ली-नोएडा में भी ऐसा पॉवरफुल सिस्टम नहीं
Mahakumbh Mela 2025: योगी सरकार महाकुंभ की तैयारियों में जोरों-शोरों से जुटी हुई है. चाहे सुरक्षा का मामला हो, खाने-पीने की व्यवस्था या मनोरंजन की सुविधा, सरकार हर पहलू पर ध्यान दे रही है. आइए जानते हैं कि सरकार ने मनोरंजन के लिए क्या-क्या इंतजाम किए हैं.
Kumbh Mela 2025: अगर आप कुंभ मेले में आने की योजना बना रहे हैं, तो सरकार ने आपकी सुरक्षा से लेकर मनोरंजन तक की पूरी व्यवस्था की है. प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर एनसीआर का पहला गेमिंग जोन तैयार किया गया है. यह गेमिंग जोन आधुनिक तकनीकों से लैस है और यात्रियों को एक नया अनुभव देने के लिए बनाया गया है.
खासियतें
हाई-रेजोल्यूशन और हाई-क्वालिटी गेम्स
वीआर क्रिकेट बॉक्स, मोशन थिएटर, पीसी गेम्स, आर्केड गेम्स
जंगल सफारी, एयर हॉकी, और वीआर गेम्स
क्लासिक से लेकर आधुनिक आर्केड गेम्स का अनुभव
सभी आयु वर्ग के लिए उपलब्ध सुविधा
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के मुताबिक यह गेमिंग जोन यात्रियों के अनुभव को खास बनाने के लिए बनाया गया है. बच्चे, वयस्क और वृद्ध सभी इसका आनंद ले सकते हैं. यह सुविधा 24/7 उपलब्ध होगी और टिकट के जरिए एक्सेस की जा सकेगी.
प्रयागराज रेल मंडल की आधुनिक पहल
इससे पहले प्रयागराज रेल मंडल ने एग्जीक्यूटिव लाउंज और स्लीपिंग पॉड्स जैसी सुविधाएं प्रदान की थीं. यह गेमिंग जोन महाकुंभ के दौरान यात्रियों को विश्वस्तरीय मनोरंजन सुविधा प्रदान करेगा और यात्रा अनुभव को यादगार बनाएगा.
इसे भी पढे़ं: महाकुंभ में शाही स्नान के लिए शाही तैयारी, अखाड़ों के लिए बन रहा राजसी पथ, साधु संतों के लिए खास इंतजाम