प्रयागराज में भी खुलेगा एम्स! हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने दी गुड न्यूज
Prayagraj News: प्रयागराज में अब जल्द ही एम्स बनने के आसार दिखाई देने लगे हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज में एम्स स्थापित करने के मामले में केंद्र सरकार से दो हफ्ते में हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा है.
Prayagraj News: इलाहबाद में अब जल्द ही दिल्ली जैसा एम्स खुलने वाला है. प्रयागराज में एम्स खुलने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में डाली गई जनहित याचिका पर सुनवाई में हाईकोर्ट ने इस मामले पर दो हफ्ते में हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा है.
इस दौरान राज्य सरकार की तरफ से पेश हुए वकील ने कहा कि एम्स जैसे अस्पताल की स्थापना का अधिकार केंद्र सरकार के पास है. केंद्र सरकार अगर प्रयागराज में एम्स स्थापित करने का निर्णय लेती है. तो राज्य उसे पूरा सहयोग करेगा. हाईकोर्ट अब इस मामले पर 5 नवंबर को यानी दो हफ्ते सुनवाई करेगा.
बता दें कि प्रयागराज में एम्स खोलने की मांग वाली याचिका सहज सारथी फाउंडेशन और अन्य संस्थाओं ने डाली थी. जिस पर जस्टिस एमके गुप्ता और जस्टिस विकास की डिविजन बेंच सुनवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: पीएम किसान में ये 5 गलतियां न करें किसान, धोना पड़ सकता है अगली किस्त से हाथ
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में होगा दुनिया का इकलौता 7 स्टार होटल जो शुद्ध शाकाहारी