Pryagraj News: दारागंज में इन दिनों एक तोता चर्चा का केंद्र बना हुआ है. कन्हैया शर्मा के परिवार का प्यारा तोता 'राधे' दो दिन से लापता है, और इसे ढूंढ़ने की हर कोशिश नाकाम रही है. प्रभात शास्त्री मार्ग पर रहने वाले शर्मा परिवार राधे से इतना जुड़ा हुआ है कि उसके गुम होने के बाद से घर में सन्नाटा छाया हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत से अपने आप गायब
22 दिसंबर की दोपहर, कन्हैया शर्मा ने राधे को नहलाने के बाद उसे धूप सेंकने के लिए पिंजरे में छत पर रखा. जब वो एक घंटे बाद छत पर गए, तो पिंजरा खुला हुआ था और राधे गायब था. परिवार के सदस्यों ने रातभर आसपास के इलाकों में राधे को खोजा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.


गिफ्ट में मिला था राधे
राधे से जुड़ी भावनाएं इतनी गहरी हैं कि उसके बिना घर का माहौल गमगीन हो गया है. रविवार रात और सोमवार सुबह घर में खाना भी नहीं बना. कन्हैया शर्मा बताते हैं कि कोरोना महामारी के दौरान पहले लॉकडाउन 2020 में उनके एक मित्र ने राधे को गिफ्ट दिया था. तभी से राधे परिवार का सदस्य बन गया. 


5000 रुपये इनाम
तोते को ढूंढ़ने की हर मुमकिन कोशिश में कन्हैया शर्मा ने रविवार की रात को ही दारागंज में कई स्थानों पर पोस्टर लगाया. उन्होंने घोषणा की है कि जो भी राधे को ढूंढ़कर लाएगा, उसे 5000 रुपये का नकद इनाम मिलेगा.


पोस्टर पर राधे की विशेषताएं
पोस्टर पर राधे की पहचान के लिए उसकी विशेषताओं का भी जिक्र है. कन्हैया शर्मा का कहना है कि राधे उनके जीवन का अहम हिस्सा है, और वे उसे किसी भी कीमत पर वापस पाना चाहते हैं. दारागंज के लोग भी राधे को ढूंढ़ने में मदद कर रहे हैं, जिससे यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.


यह भी पढ़ें : मेरा ‘मिट्ठू’ खो गया है, ढूंढ दो 10 हजार रुपये इनाम दूंगी... महिला ने लगवाए सड़कों पर पोस्टर


यह भी पढ़ें : Prayagraj News: महाकुंभ को लेकर अफसरों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम, प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी एक्शन नजर में आए