Prayagraj News: महाकुंभ में अतीक के हत्यारों को बताया देवदूत, राष्ट्रीय हिंदू दल ने लगाए ये पोस्टर
Prayagraj News: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अतीक की दस्तक दी है. पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के शिविर के सामने राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन ने एक बैनर लगाया है. वहां अतीक की तस्वीर लगी है. जिसमें उसके हत्यारों को देवदूत बताया गया है. पढ़िए
Prayagraj News: भले ही अतीक अहमद मर चुका है, लेकिन उसकी चर्चा महाकुंभ में है. पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के शिविर के सामने राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन ने एक बैनर लगाया है. वहां अतीक की तस्वीर लगी है. जिसमें उसकी हत्या करने वालों के तीनों आरोपियों को देवदूत बताया गया है. बैनर में लिखा है कि 'अतीक का आतंक मुक्त, प्रथम प्रयागराज महाकुंभ'. राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन पांडेय ने यह बैनर लगाया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां कुछ लोगों ने इसे साहसिक कदम बताया तो कुछ ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और कानून-व्यवस्था के खिलाफ बताया.
अतीक की तस्वीर
पोस्टर में न सिर्फ अतीक अहमद का जिक्र किया है, बल्कि उसके तीन हत्यारों-शनी, लवलेश और अरुण को 'देवदूत' बताया है. इतना ही नहीं, राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन ने इन तीनों को सम्मानित करने का ऐलान किया है. इन हत्यारों के लिए संगठन के अध्यक्ष ने बाकायदा प्रमाण पत्र भी तैयार करवाए हैं. राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन के अध्यक्ष की मानें तो यह पोस्टर उनकी व्यक्तिगत राय और संगठन की विचारधारा को दर्शाता है.
विवादित पोस्टर की जांच शुरू
राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन के अध्यक्ष रोशन पांडेय का कहना है कि अतीक अहमद जैसे अपराधियों के आतंक से प्रयागराज और उत्तर प्रदेश के कई हिस्से लंबे समय से परेशान थे. रोशन पांडेय ने तीनों हत्यारों को "देवदूत" कहकर उन्हें समाज का "नायक" बताया. इस पोस्टर में न सिर्फ महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा है, बल्कि प्रशासन ने भी चिंता बढ़ा दी है. उधर, इस विवादित पोस्टर की जांच पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने शुरू कर दी है. सूत्रों का कहना है कि पोस्टर लगाने के पीछे संगठन की मंशा पर भी सवाल उठ रहे हैं.
आपको बता दें, अतीक अहमद यूपी का डॉन था. उस पर हत्या, किडनैप और जमीन कब्जाने जैसे कई संगीन आरोप है. जेल के अंदर उसकी हत्या कर दी गई. घटना के बाद से ही उसके समर्थकों और विरोधियों के बीच विवाद जारी है.
यह भी पढ़ें: Watch Video:महाकुंभ में अतीक के हत्यारों को बताया गया देवदूत, राष्ट्रीय हिंदू दल ने लगाए पोस्टर