UPPSC Protest: यूपी में पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा अब एक दिन में एक ही शिफ्ट में होगी. वहीं, आरओ/एआरओ 2023 परीक्षा के लिए लोक सेवा आयोग की ओर से एक समिति का गठन करने का फैसला लिया गया है. वहीं, प्रतियोगी छात्र आरओ/एआरओ का नोटिफ‍िकेशन जारी करने की जिद पर अड़े हैं. प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के गेट के बाहर पांचवें दिन यानी शुक्रवार को भी आंदोलन जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरओ एआरओ का नोटिफ‍िकेशन जारी करने की मांग 
दरअसल, प्रयागराज में प्रतियोगी छात्र पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा और RO ARO 2023 की परीक्षा एक दिन एक शिफ्ट में कराने की मांग कर रहे थे. साथ ही नॉर्मलाइजेशन खत्‍म करने की भी मांग कर रहे थे. चार दिनों से चले रहे आंदोलन के आगे गुरुवार को आयोग झुक गया. लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा को एक दिन एक ही शिफ्ट में कराने को राजी हो गया. ऐसे में लगा कि अब छात्रों का आंदोलन समाप्‍त हो जाएगा. हालांकि, छात्र आयोग से आरओ एआरओ परीक्षा का तुरंत नोटिफ‍िकेशन जारी करने की मांग करने लगे और आंदोलन को जारी रखने का फैसला किया. 


अब भी छात्रों का आंदोलन जारी 
शुक्रवार सुबह भी आयोग के बाहर हजारों की संख्‍या में छात्र जमे रहे. छात्र आरओ एआरओ परीक्षा का नोटिफ‍िकेशन की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे अभ्‍यर्थियों की मांग है कि आयोग RO ARO परीक्षा का नोटिफिकेशन तुरंत जारी करे, तभी वे अपना प्रदर्शन समाप्त करेंगे. सरकार ने पीसीएस परीक्षा को एक ही दिन और शिफ्ट में कराने के निर्देश दिए थे, जबकि RO और ARO परीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गई है, जो रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लेगी. इस प्रक्रिया से असंतुष्ट प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने आयोग की इस नीति का विरोध करते हुए आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया है. 


सीएम योगी की पहल पर आयोग ने लिया फैसला 
वहीं, इससे एक दिन पहले छात्रों की मांग का सीएम योगी ने संज्ञान लिया था. मुख्यमंत्री योगी ने लोक सेवा आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा है. पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिवस में कराए जाने का निर्णय मुख्यमंत्री की पहल पर आयोग ने लिया है. छात्रों के हित में निर्णय आरओ/एआरओ (प्रा.) परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा समिति का गठन कर सभी पहलुओं पर विचार कर अतिशीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है. 


 



उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


 



यह भी पढ़ें : Prayagraj Protest: छात्रों के आगे झुका लोक सेवा आयोग, UPPSC Pre परीक्षा एक दिन ही होगी, RO ARO पर असमंजस


यह भी पढ़ें : पेपर लीक, कॉपियों की अदला-बदली से नॉर्मलाइजेशन तक... क्यों विवादों के घेरे में यूपी लोक सेवा आयोग