प्रयागराज के इस नामी कॉलेज से लीक हुआ था RO/ARO का पेपर, यूपी एसटीएफ का बड़ा खुलासा
RO ARO Paper Leak Case : इसी साल 11 फरवरी को आरओ/एआरओ भर्ती का पेपर बिशप जानसन गर्ल्स कॉलेज से लीक हो गया था. केंद्र व्यवस्थापक अर्पित विनीत जसवंत की मदद से पेपर मास्टरमाइंड राजीव नयन तक पहुंचा था.
RO ARO Paper Leak Case : आरओ/एआरओ पेपर लीक केस में एसटीएफ की टीम बिशप जानसन गर्ल्स कॉलेज पहुंची. एसटीएफ की टीम ने यहां पेपर लीक वाले दिन का सीसीटीवी फुटेज खंगाले. एसटीएफ की टीम ने कॉलेज के रजिस्टर और दूसरे दस्तावेजों की भी गहनता से छानबीन की. इसके अलावा पेपर लीक वाले दिन कॉलेज में ड्यूटी करने वाले कुछ कर्मचारियों से पूछताछ की गई.
11 फरवरी को हुई थी आरओ एआरओ की परीक्षा
बता दें कि इसी साल 11 फरवरी को आरओ/एआरओ भर्ती का पेपर बिशप जानसन गर्ल्स कॉलेज से लीक हो गया था. केंद्र व्यवस्थापक अर्पित विनीत जसवंत की मदद से पेपर मास्टरमाइंड राजीव नयन तक पहुंचा था. एसटीएफ ने गिरफ्तार राजीव नयन समेत 16 के खिलाफ चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल कर दी है. डीआईओएस और बिशप जानसन गर्ल्स कॉलेज की तत्कालीन प्रिंसिपल का बयान एसटीएफ को अभी दर्ज करना है.
मास्टरमाइंड समेत 16 के खिलाफ चार्जशीट फाइल
इससे पहले यूपी एसटीएफ ने पेपर लीक केस में मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा समेत 16 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में फाइल कर दी. इसमें बताया गया कि आरोपितों पर लगे सभी आरोप सही पाए गए हैं. एसटीएफ की 1945 पन्नों की चार्जशीट में प्रयागराज के नामी बिशप जानसन गर्ल्स कॉलेज की भूमिका को लेकर भी जिक्र किया गया है. एसटीएफ की टीम ने बिशप जानसन गर्ल्स कॉलेज के कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इसी कॉलेज से पेपर लीक हुआ था.
यह भी पढ़ें : NEET परीक्षा में निशाने पर प्रयागराज का नामी डॉक्टर, बेटे की जगह सॉल्वर को एग्जाम में बैठाने वाले की पुलिस कर रही तलाश