प्रयागराज में छात्रों का हल्लाबोल, बैरीकेडिंग तोड़ घुसे सैकड़ों प्रदर्शनकारी, बेबस देखती रह गई पुलिस
UPPSC Protest in Prayagraj : लोक सेवा आयोग के पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और आरओ/एआरओ 2023 की परीक्षा दो दिन कराने के फैसले के खिलाफ प्रयागराज में छात्रों का आंदोलन जारी है. गुरुवार को भी छात्र लोक सेवा आयोग के गेट पर डटे रहे.
Protest in prayagraj: प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के फैसलों के खिलाफ प्रदर्शनकारियों का विरोध चौथे दिन गुरुवार को जारी रहा. आरओ एआरओ परीक्षा एक ही दिन एक ही पाली में कराने और नॉर्मलाइजेशन को लेकर विरोध में जमा सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने यूपीपीएससी गेट से कुछ दूर लगाई गई पुलिस की बैरीकेडिंग तोड़ दी. बेकाबू भीड़ के आगे पुलिस बेबस नजर आई. नारेबाजी करते हुए छात्र बैरीकेडिंग के ऊपर चढ़ गए और पुलिस के मना करने के बावजूद आगे बढ़ गए.
इससे एक दिन पहले प्रदर्शन कर छात्रों और डीएम की तीसरे दौर की वार्ता विफल रही. उधर, सीएम योगी भी प्रयागराज में छात्रों के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने लखनऊ में अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर मंथन किया है. उधर, प्रतियोगी छात्रों ने राजनीतिक दलों को आंदोलन से दूर रहने को कहा है.
आंदोलनकारी छात्रों से तीसरे दौर की वार्ता विफल
बता दें कि लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से डीएम और पुलिस कमिश्नर की तीसरे दौर की वार्ता भी विफल रही. बुधवार को करीब आधे घंटे तक डीएम और पुलिस कमिश्नर ने अभ्यर्थियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. हालांकि, अभ्यर्थी अपनी मांगों पर अड़े हैं. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक लोक सेवा आयोग अपना फैसला वापस नहीं लेता है, तब तक वह आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे.
किसी भी तरह की वार्ता नहीं चाहते प्रदर्शनकारी छात्र
बुधवार रात 11:30 बजे डीएम रविंद्र कुमार और पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, आयोग के गेट नंबर 2 पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से कहा कि वह आयोग से अभ्यर्थियों के 5 सदस्यीय डेलिगेशन की वार्ता कराना चाहते हैं. डेलिगेशन में शामिल अभ्यर्थी आयोग के सामने अपनी बातें रख सकता है. हालांकि, अभ्यर्थियों ने सीधे तौर पर कह दिया है कि वह कोई वार्ता नहीं करेंगे. बल्कि पूर्व में विज्ञप्ति के अनुसार एक दिन में ही आयोग की पीसीएस 2024 की प्री और आरओ एआरओ 2023 की प्री परीक्षा चाहते हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बोला हमला
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग को जायज बताया है. सपा अध्यक्ष अलिखेश यादव ने X पर लिखा, उप्र की अहंकार से भरी भाजपा सरकार लाख कोशिशों के बाद भी आख़िर में इलाहाबाद के जुझारू आंदोलनकारी युवक-युवतियों के सामने हारेगी और दिखावा ये करेगी कि सब गलती उप्र लोक सेवा आयोग के अधिकारियों की है.
'बीजेपी युवाओं को अपने भ्रष्टाचार से दूर रखे'
सपा अध्यक्ष ने आगे लिखा, देश-प्रदेश चलाने के लिए जो प्रतिभावान युवा IAS/PCS या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थी बनते हैं, उनमें इतनी अधिक समझ होती है कि वो ये बात आसानी से समझ सकें कि इस खेल के पीछे असल में कौन है. भाजपा के चेहरे से एक के बाद एक मुखौटे उतर रहे हैं और भाजपा का ‘नौकरी विरोधी’ चेहरा अभ्यर्थियों के सामने बेनक़ाब होता जा रहा है. अच्छा हो कि भाजपा नाटक करना छोड़ दे. भाजपा युवाओं के भविष्य को अपने भ्रष्टाचार से दूर रखे.
सियासी दलों से आंदोनकारी छात्रों ने किया आग्रह
वहीं, प्रतियोगी छात्रों ने अखिलेश यादव को आंदोलन स्थल से दूर रहने को कहा है. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने धरना स्थल से सियासी दलों को दूरी बनाने रखने का आग्रह किया है. अभ्यर्थियों ने कहा कि सियासी दल छात्रों के आंदोलन को अवसर न समझें. आयोग से हमारे मुद्दे पर बाहर से ही समर्थन दें. अभ्यर्थियों ने कहा कि धरना स्थल पर सियासी दलों के पहुंचने से आंदोलन प्रभावित होगा. बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की आज फूलपुर में चुनावी जनसभा है. अखिलेश यादव के आयोग के बाहर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से मुलाकात की भी कयास लगाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : UPPSC News: लोकसेवा आयोग ने दी सफाई, RO-ARO और PCS प्री परीक्षा अलग अलग कराने और नॉर्मेलाइजेशन पर सवालों का दिया जवाब
यह भी पढ़ें : UPPSC News: कौन हैं संजय श्रीनेत, छात्रों के निशाने पर क्यों आए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!