Premanand Ji Maharaj Daily Routine : प्रेमानंद जी महाराज राधा रानी के परम भक्त हैं. कहा जाता है कि प्रेमानंद जी महाराज का सत्संग सुनने से राधारानी के दर्शन हो जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रेमानंद जी महाराज की दोनों किडनियां पिछले 15-16 साल से खराब है. बावजूद इसके तड़के ही परिक्रमा करते हैं.
Trending Photos
Premanand Ji Maharaj Daily Routine : वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज को आज कौन नहीं जानता. सत्संग में भक्तों को जिंदगी जीने की सीख देते हुए उनका वीडियो आपने भी देखा होगा. दोनों किडनियां खराब होने के बाद भी महाराज जी बांके बिहारी की परिक्रमा करते हैं. साथ ही दो बजे सुबह ही उठ जाते हैं. तो आइये जानते हैं प्रेमानंद जी महाराज की पूरी दिनचर्या.
राधा रानी के भक्त
प्रेमानंद जी महाराज राधा रानी के परम भक्त हैं. कहा जाता है कि प्रेमानंद जी महाराज का सत्संग सुनने से राधारानी के दर्शन हो जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रेमानंद जी महाराज की दोनों किडनियां पिछले 15-16 साल से खराब है. बावजूद इसके तड़के ही परिक्रमा करते हैं.
लाखों की भीड़
प्रेमानंद जी महाराज इतने स्वस्थ हैं कि तड़के ही वृंदावन की परिक्रमा करते हैं. सुबह उनके दर्शन के लिए लोग बड़ी संख्या में आते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेमानंद जी महाराज सुबह दो बजे उठकर परिक्रमा करते हैं. परिक्रमा कर लौटने के बाद वह सुबह करीब साढे चार बजे से साढे पांच बजे तक भक्तों के साथ सत्संग करते हैं.
संकीर्तन में लीन
साढे पांच बजे के बाद साढे छह बजे तक महाराज जी राधा नाम की संकीर्तन में लीन हो जाते हैं. इसके बाद सुबह करीब साढे नौ बजे शृंगार आरती में भाग लेते हैं. इसके बाद दोपहर में दैनिक वाणी पाठ और संध्या आरती करते हैं. बताया जाता है कि दोनों किडनियां खराब हो जाने के बाद भी बांके बिहारी जी के दर्शन और परिक्रमा करते हैं.
परिक्रमा जरूर करते हैं
कई बार महाराज जी अस्वस्थ हो जाते हैं लेकिन बांके बिहारी का परिक्रमा जरूर करते हैं. पूरी तरह स्वस्थ प्रेमानंद जी महाराज का कहना है कि उन्हें किडनी की आवश्यकता नहीं है. वह पूरी तरह स्वस्थ है.
महाकाल नगरी में बच्ची से दरिंदगी, अर्धनग्न हालत में भागने का सीसीटीवी वीडियो आया सामने