Farrukhabad news: हमने अक्सर फिल्मों में देखा है कि जेल में बंद कैदी पत्थर तोड़ते या खेती करते हुए नजर आते है. यूपी के फर्रुखाबाद से ऐसी ही खबर सामने आ रही है. यहां पर जेल में बंद सजा काट रहे कैदी अब ब्रेड तैयार करेंगे. जेल  में तैयार होने वाली ब्रेड को बाहर मार्केट में सप्लाई किया जाएगा. सांसद निधि के 6 लाख रुपए के फंड से जेल में मौजूद कैदी पांव और ब्रेड बनाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फर्रुखाबाद की जिला जेल में सांसद निधि के 6 लाख रुपये के अनुदान से बेकरी तैयार की गई है.  भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने जिला जेल में किया बेकरी का शुभारंभ किया है. बेकरी के बन जाने से जेल में बंदियों को रोजगार मिलेगा साथ ही जेल मे बनने वाली ब्रेड की सप्लाई मार्केट में की जाएगी जिससे व्यापारिक मुनाफा भी होगा.   बता दें कि फर्रुखाबाद की जिला जेल एफ ए एस एस आई से प्रमाणित है 
 
जेल अधीक्षक भीम सेन ने बताया जुमेटो से ऑर्डर लिया जाएगा यहां बनने वाली ब्रेड, पेस्टी बहार की दुकान और कैंटीन में बेची जाएगी. बंदियों के पुनर्वास के लिए बेकरी संचालित की कई है. यहां पर बनने वाली ब्रेड की सप्लाई सेंट्रल जेल में भी होगी.


यह भी पढ़े-