गौतमबुद्ध नगर: गर्भवती महिला की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान लेने के बावजूद सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठाए हैं, साथ ही यूपी सरकार को इसमें सुधार की सलाह भी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रियंका ने योगी सरकार को घेरा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा ‘कोरोना महामारी के दौरान सरकार को नॉन कोविड बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को बहुत गंभीरता से लेना होगा. इस संदर्भ में किसी भी चूक के गंभीर परिणाम हो सकते हैं. नोएडा में एक गर्भवती महिला के साथ हुआ जा.नलेवा हादसा एक चेतावनी है. यूपी में कई जगहों से इस तरह की खबरें आई हैं। सरकार को इसके लिए पूरी तैयारी करनी चाहिए ताकि किसी की जान न जाए.’



अखिलेश का योगी पर निशाना
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा ‘उप्र में प्रसव के लिए अस्पताल खोजते-खोजते एक गर्भवती महिला की मृत्यु अति दुखद है. सरकार यह बताए कि अगर वो कोरोना के लिए 1 लाख बेड के इंतज़ाम का दावा करती है तो आनेवाली पीढ़ियों के लिए कुछ बेड आरक्षित क्यों नहीं रखे. भाजपा सरकार ये भी बताए कि उसने अब तक कितने अस्पताल बनाए हैं.’


 



सीएम योगी ने मामले में लिया संज्ञान
आपको बता दें कि गर्भवती महिला की मौत के मामले में सीएम योगी ने अधिकारियों को तुरंत जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने इस मामले को लेकर सीएमओ समेत दो लोगों को जांच अधिकारी बनाकर उनसे जल्द से जल्द रिपोर्ट देने की बात कही है.


ये भी पढ़ें: गर्भवती महिला की मौत के मामले का CM योगी ने लिया संज्ञान, कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश


गर्भवती महिला की हुई थी मौत
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में शुक्रवार को आठ माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि 12 घंटे के दौरान जिले के आठ अस्पतालों ने महिला को भर्ती करने से मना कर दिया. समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई.