7 जून को प्रयागराज में हार की समीक्षा करेंगी प्रियंका गांधी, कई पदाधिकारियों पर गिर सकती है गाज
Advertisement

7 जून को प्रयागराज में हार की समीक्षा करेंगी प्रियंका गांधी, कई पदाधिकारियों पर गिर सकती है गाज

इस बैठक में प्रियंका गांधी के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़े सभी 40 प्रत्याशियों को बुलाया गया है. इसके साथ ही पूर्वी यूपी के सभी जिलाध्यक्षों को भी बैठक में बुलाया गया है.

प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में उतरने के बाद भी कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली. (फाइल फोटो)

प्रयागराज: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा 7 जून को प्रयागराज के दौरे पर आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक, यहां वह एक बैठक करेंगी, जिसमें वह लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा करेंगी. इसके साथ ही साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन भी करेंगी. 

इस बैठक में प्रियंका गांधी के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़े सभी 40 प्रत्याशियों को बुलाया गया है. इसके साथ ही पूर्वी यूपी के सभी जिलाध्यक्षों को भी बैठक में बुलाया गया है.

माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बहुत से पदाधिकारियों ने पार्टी के साथ भितरघात किया और कई जगहों पर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों का विरोध हुआ, ऐसे विद्रोही नेताओं की लिस्ट भी मांगी गई है. सूत्रों की मानें तो कई पदाधिकारियों पर गाज भी गिर सकती है. 

लाइव टीवी देखें

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में उतरने के बाद भी कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली. कांग्रेस यूपी में महज एक ही सीट जीत सकी. इतना ही नहीं अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद हार गए. हालांकि सोनिया गांधी ने रायबरेली सीट कांग्रेस के पास बरकरार रखी, लेकिन उनकी जीत का अंतर कम हो गया.

Trending news