प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद पंखे से लटक कर आत्महत्या की है.
Trending Photos
नोएडा: यहां थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 99 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर और उसकी पत्नी के शव बुधवार को उनके घर में मिले है. पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद पंखे से लटक कर आत्महत्या की है. थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कपिल ने बताया कि सेक्टर 99 स्थित एक सोसाइटी में प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले शशि त्यागी और उनकी पत्नी रेनू त्यागी रहते थे. आज दोपहर बाद सोसायटी के लोगों ने पुलिस को फोन किया कि उनके फ्लैट से बदबू आ रही है.
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा खोल तो, शशि त्यागी पंखे से लटके हुए मिले. उन्होंने बताया कि उनके फ्लैट के बेडरूम में उनकी पत्नी का शव पड़ा था. थाना प्रभारी ने बताया कि शव करीब पांच दिन पुराने है. उन्होंने बताया कि दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.