Railway Update: लखनऊ से गोरखपुर तक इन ट्रेनों का 10 दिनों के लिए बदला रास्ता, यात्री पढ़ लें लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1987873

Railway Update: लखनऊ से गोरखपुर तक इन ट्रेनों का 10 दिनों के लिए बदला रास्ता, यात्री पढ़ लें लिस्ट

Railway Update: दस दिसंबर तक बदले मार्ग से चलेंगी छह ट्रेनें, इंटर लॉकिंग के कारण यात्रियों को होगी परेशानी. 

 

six trains will run changed routes

Railway Update: रेल से यात्रा करने वालों को मिला है एक बड़ा झटका. लखनऊ से गोरखपुर तक 10 दिनों के लिए ट्रेनों ने बदला रास्ता. लखनऊ मंडल के पटरंगा-रौजागांव-रुदौली रेलखंड में 10 दिसंबर तक इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल संचालन प्रभावित रहेगा. इसके कारण सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

कौन-कौन से मार्ग परिवर्तित
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ मंडल के पटरंगा-रौजागांव-रुदौली रेलखंड में 10 दिसंबर तक इंटरलॉकिंग होगी. इसके चलते मुरादाबाद से गुजरने वाली दून, किसान, सियालदह व अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनें तीन से 10 दिसंबर तक मार्ग परिवर्तित किया गया है. जब तक यह बदले मार्ग से चलेंगी. इसके कारण सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. 

इन ट्रेनों का बदला रूट
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि (13009) हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस तीन से नौ दिसंबर तक वाराणसी-मां वेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ होकर चलेगी. (13010) योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस तीन दिसंबर से नौ दिसंबर तक लखनऊ-मां वेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी होकर चलेगी.

(13307-08) केंट एक्सप्रेस
(13307) धनबाद-फिरोजपुर केंट एक्सप्रेस तीन से नौ दिसंबर तक वाराणसी-मां वेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ होकर चलेगी. (13308) फिरोजपुर केंट-धनबाद एक्सप्रेस तीन से नौ दिसंबर तक लखनऊ-मां वेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी होकर चलेगी. 

(15934) तिनसुकिया एक्सप्रेस
(15934) अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस आठ दिसंबर को लखनऊ-मां वेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी होकर चलेगी.

(15623) कोठी-कामख्या एक्सप्रेस
(15623) भगत की कोठी-कामख्या एक्सप्रेस पांच दिसंबर को लखनऊ-मां वेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी होकर चलेगी. 

13151) कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस
(13151) कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस तीन से नौ दिसंबर तक जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ होकर चलेगी.

(14650) अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
(14650) अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस चार, छह व नौ दिसंबर को लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा होकर चलेगी.

Watch: विधानसभा में अखिलेश की ललकार पर योगी की यलगार, कहा- गोमती रिवर फ्रंट में हुआ भ्रष्टाचार का बड़ा खेल

 

 

 

Trending news