नई दिल्ली: एनसीआर के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है. बुधवार (25 जुलाई) को सुबह से ही आसमान में छाए काले बादलों ने मौसम क सुहावना कर रखा था. राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के कुछ इलाकों में तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई दी थी कि दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में 25 जुलाई को तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो-तीन दिनों में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं, महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों को बारिश से राहत मिली है. उधर, राजस्थान के जयपुर और सीकर समेत कई इलाकों में मंगलवार (24 जुलाई) को भी जमकर बारिश हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्काइमेट वेदर के मुताबिक, अब तक दिल्ली में सामान्य से 19 फीसद बारिश कम हुई है. इस समय मानसून दिल्ली के दक्षिण से उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है. इससे पहले दिल्ली में 16 जुलाई को ठीक-ठाक बारिश हुई थी. बताया जा रहा है कि मानसून ट्रफ उत्तर की तरफ पूरी तरह शिफ्ट हो जाएगा, जिससे दिल्ली-एनसीआर में बारिश शुरू होगी. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है.


ये भी पढ़ें: बारिश के बाद दिल्ली-NCR में मौसम हुआ सुहाना, कई जगह ट्रैफिक जाम की समस्या


 वहीं, पूर्व राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कनार्टक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 


आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार (23 जुलाई) को भी राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के कई इलाकों में झमाजम बारिश हुई थी. करीब तीन घंटे तक हुई झमाझम बारिश से राजधानी पानी-पानी हो गई थी. शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया. सड़कों और कॉलोनियों में पानी भर गया. इसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.