राम भक्तों के लिए ट्रस्ट के तरफ से यह बड़ी सौगात है कि राम जन्मभूमि की रजकण को वह अयोध्या से अपने घर ला सकते हैं.
Trending Photos
मनमीत गुप्ता\अयोध्या: राम भक्तों के लिए अयोध्या से खुशखबरी भरी खबर आई है. जो राम भक्त भगवान श्री राम के जन्मभूमि की मिटटी घर लाना चाहते है. उनको राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम जन्मभूमि रजकण उपलब्ध कराएगा. इसके लिए बाकायदा राम रजकण को छोटे छोटे डिब्बे में पैक किया गया है. लेकिन यह राम जन्मभूमि रजकण उन्हीं लोगों को उपलब्ध होगी जो रामलला के दर्शन के उपरांत दर्शन मार्ग पर बने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय में रजकण के लिए संपर्क करेंगे.
रजकण का है बड़ा महत्त्व
कौन नहीं चाहता की भगवान श्री राम की जन्मभूमि का रज घर आए. राम भक्तों के लिए ट्रस्ट के तरफ से यह बड़ी सौगात है कि राम जन्मभूमि की रजकण को वे अयोध्या से अपने घर ला सकते हैं. उनकी पूजा कर सकते हैं. साथ ही घर पर भी रामजन्मभूमि की मिट्टी को रख सकते हैं. हिन्दू धर्म में रजकण का बड़ा महत्त्व बताया गया है. इसमें देव स्थान का रजकण अध्यात्मिक दृष्टिकोण से विशेष महत्त्व रखता है.
राम भक्त मिट्टी का करते हैं डिमांड
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय व्यवस्थापक श्रीप्रकाश गुप्ता का कहना है की रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु ट्रस्ट कार्यालय में भगवान श्री राम की जन्मभूमि की मिटटी जिसे रजकण कहते हैं, उसकी डिमांड करते है. डिमांड को देखते हुए ट्रस्ट ने निर्णय किया की वह छोटे छोटे पैक में राम जन्मभूमि रजकण को रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रधालुओं को ट्रस्ट में सम्पर्क कर मांगने वाले श्रधालुओं को उपलब्ध कराएगा. जिसे लोग अपने घर ले जा सकेंगे.
राम जन्मभूमि के 2.77 एकड़ भूमि की 40 फिट गहरी मिट्टी को नीव के लिए हटाने का काम किया गया था. राम जन्मभूमि की पवित्र मिटटी को राम जन्मभूमि परिसर व राम सेवक पुरम में सुरक्षित रखा गया था. उन्ही पवित्र मिटटी को भक्तों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.
Shark Attack:समुद्र में तैर रहा था शख्स, तभी आ गई शार्क, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो
WATCH LIVE TV