अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की नींव रखने का काम जल्द शुरू हो सकता है. इसे लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और राम मंदिर निर्माण समिति की एक अहम बैठक 7 और 8 दिसंबर को होनी है.
Trending Photos
अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की नींव रखने का काम जल्द शुरू हो सकता है. इसे लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और राम मंदिर निर्माण समिति की एक अहम बैठक 7 और 8 दिसंबर को होनी है. इस बैठक में शामिल होने के लिए राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन पूर्व आईएएस अधिकारी नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंच चुके हैं. उनके साथ राम मंदिर मॉडल बनाने वाले सोमपुरा परिवार से आशीष सोमपुरा भी गुजरात से आ गए हैं.
1000 वर्ष तक सुरक्षित रहेगा राम मंदिर!, जल्द शुरू होगा नींव खुदाई का काम
दो दिन दो जगह पर होगी बैठक
7 और 8 दिसंबर की राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. यह माना जा रहा है कि इस बैठक में राम मंदिर निर्माण कार्य की शुरुआत की तिथि पर निर्णय लिया जाएगा. ऐसी भी उम्मीद जताई जा रही है कि इसी महीने में राम मंदिर निर्माण के लिए महत्वपूर्ण नींव खुदाई का काम शुरू हो जाएगा. बैठक सर्किट हाउस और राम जन्मभूमि परिसर दोनों जगह रखी गई है.
राम मंदिर को इको फ्रेंडली बनाने पर जोर, परिसर की 67 एकड़ भूमि के मेगा प्लान के लिए आए 450 सुझाव
मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन ने किए रामलला के दर्शन
अयोध्या पहुंचे मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने रामलला के दर्शन किए और हनुमानगढ़ी जाकर भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया. इसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात की. 7 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे मंदिर निर्माण समिति की बैठक बुलाई गई है.
VIDEO: मेट्रो से होगा 'ताज' का दीदार, बस करना है 2 साल इंतजार
मंदिर निर्माण से जुड़े लोग होंगे बैठक में शामिल
इस बैठक में मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन पूर्व आईएएस अधिकारी नृपेंद्र मिश्र, टाटा कंसल्टेंसी इंजिनियर्स, निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो के इंजीनियर आईआईटी चेन्नई के विशेषज्ञ वैज्ञानिक टेक्निकल टीम के लोग शामिल होंगे. सबसे पहले 7 दिसंबर की सुबह राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन राम जन्म भूमि परिसर जाएंगे जहां स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इस दौरान राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय, ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र, ट्रस्ट विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र भी साथ होंगे.
WATCH LIVE TV