मिलक थाना क्षेत्र की एक मस्जिद की ऊंची मीनार पर पिछले तीन दिनों से एक बंदर बैठा है.
Trending Photos
रामपुर: यूं तो बंदर की शरारत भरी छलागों और चोटियों पर चढ़कर उत्पात मचाने के किस्से तो बहुत हैं, लेकिन यह सब कुछ देर के लिए ही होता है. यूपी के रामपुर जिले में तस्वीर इससे थोड़ी सी अलग नजर आई. पिछले तीन दिनों से यहां एक बंदर कौतूहल का विषय बना हुआ है. मिलक थाना क्षेत्र की एक मस्जिद की ऊंची मीनार पर पिछले तीन दिनों से एक बंदर बैठा है. वन विभाग की टीम ने उसे उतारने के सारे जतन कर डाले. लाठी से डराकर उतारने की कोशिश की, केला फेक कर खिलाया लेकिन बंदर है कि टस से मस नहीं हो रहा. दिन हो या रात बंदर का ठिकाना मस्जिद की मीनार ही बना हुआ है.
मस्जिद के पास रहने वाले बत्तन खान बताते हैं कि "यह बंदर पिछले तीन दिनों से मस्जिद की मीनार पर चढ़कर बैठा हुआ है. इसको नीचे उतारने के लिए लोग लगे रहे लेकिन बंदर नीचे नहीं उतर रहा है. वन विभाग की टीम ने भी उसे उतारने की कोशिश की, उसे खाने के लिए केले डाले लेकिन इसके बाद भी वह नीचे नहीं उतरा. शायद बंदर के हाथ मे कुछ चोट है जिसकी वजह से वह नीचे नहीं उतर पा रहा.''
वहीं उसी गांव में मस्जिद के पास रहने वाले राजेश कुमार का कहना है, कि " बंदर मस्जिद की सबसे ऊपर वाली छोटी पर चढ़ा हुआ है लेकिन उतर नही पा रहा है, शायद बंदर को कहीं चोट लगी हो. जिसकी वजह से उसे नीचे उतरने में परेशानी हो रही हो. रामपुर से वन विभाग के अधिकारी उसे उतारने आए थे लेकिन उसे पकड़ने के लिए जाल न होने की वजह से कामयाबी नहीं मिली. कल दोबारा वन विभाग की टीम उसे नीचे उतारने का प्रयास करेगी.
WATCH LIVE TV