देहरादून: भाजपा विधायक महेश नेगी के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला की मांग पर जांच अधिकारी बदल दिया गया है. पीड़िता ने वकील के जरिए विवेचना अधिकारी को बदलने के लिए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा था. एसएसपी देहरादून के नाम भेजे गए पत्र में पीड़िता ने जांच अधिकारी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी ने पूर्व में सत्ताधारी पार्टी के विधायक महेश नेगी से समझौता कराने का दबाव बनाया था. जिस पर अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन स्क्वाड मामले की जांच करेगा. मामले को थाना नेहरू कॉलोनी से स्पेशल इन्वेस्टिगेशन स्क्वाड को ट्रांसफर कर दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि द्वाराहाट विधायक महेश नेगी के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में रविवार को मुकदमा दर्ज हो चुका है. सत्ताधारी पार्टी के MLA के खिलाफ उसी थाने में FIR दर्ज हुआ जिसमें उनकी पत्नी ने आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज करवाया है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-पंचम के आदेश पर रविवार को थाना नेहरू कॉलोनी में धारा 376 व  506 के तहत मुकदमा किया गया. पुलिस ने महेश नेगी की पत्नी रीता नेगी को भी आरोपी बनाया है.


कांग्रेस ने पूछा- क्यों BJP नहीं कर महेश नेगी पर कार्रवाई
उधर, कांग्रेस महेश नेगी के मामले में भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि आखिर BJP अपने विधायक महेश नेगी के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं ले रही है जबकि थाना नेहरू कॉलोनी में MLA के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज हो चुका है.


MLA की पत्नी द्वारा FIR कराने के बाद पीड़िता ने पोस्ट किया था वीडियो
विधायक महेश नेगी की पत्नी रीता नेगी ने 9 अगस्त को पीड़ित महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. रीता नेगी ने महिला पर 5 करोड़ रुपए की मांग करने और न देने पर उनके पति विधायक महेश नेगी को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया था. उधर महिला ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर विधायक पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया. साथ ही दावा किया कि विधायक से उसकी एक बच्ची भी है, जिसे साबित करने के लिए वो DNA टेस्ट तक कराने के लिए तैयार है. वहीं विधायक महेश नेगी ने महिला पर राजनीति षड़यंत्र के तहत उनको फंसाने का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने खर्च पर महिला की पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की मांग की थी.


WATCH LIVE TV: