भाई को तिलक करने के 3 शुभ मुहूर्त, अशुभ समय भी रहेगा हावी, 15 नवंबर को इतने बजे तक कर दें टीका
Bhai Dooj Shubh Muhurat of Tilak: भाई दूज के दिन बहन भाई का तिलक करके उनकी लंबी आयु की कामना करती है.कुछ लोग इसे 14 तो कुछ लोग 15 नवंबर को मना रहे हैं. लेकिन किस दिन मनाना सही होगा इस बारे में आज हम आपको बताएंगे.
Bhai Dooj Shubh Muhurat of Tilak: भाई-बहन का रिश्ता सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है. इस रिश्ते में चाहे कितनी भी तकरार हो लेकिन भाई-बहन एक-दूसरे का साथ पूरी जिंदगी निभाते हैं. भाई दूज का त्योहार भी भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व है. हर साल कार्तिक शुक्ल की द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 14-15 नवंबर को मनाया जाएगा. भैया दूज का त्योहार इस साल 14 और 15 नवंबर को मनाया जाता है. इस साल त्योहार की तिथि को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन है. अगर आप भी इस उलझन में हैं तो आपको बता दें कि भाई दूज सही तिथि पंचांग के अनुसार 15 नवंबर को है.
कार्तिक शुक्ल द्वितीय तिथि-14 नवंबर दोपहर 2.36 बजे से शुरू हो जाएगी.
समापन- 15 नवंबर - दोपहर 01.47 बजे होगा.
उदयातिथि की वजह से भाई दूज का त्योहार 15 नवंबर के दिन मनाया जाएगा.
भाई को तिलक करने के तीन शुभ मुहूर्त
पहला शुभ मुहूर्त
15 नवंबर को सुबह 6 बजकर 44 मिनट से सुबह 9 बजकर 24 मिनट तक रहेगा.
दूसरा मुहूर्त
सुबह 10 बजकर 40 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजे तक है. इस अनुसार टीका लगाने का शुभ मुहूर्त सिर्फ 12 बजे तक है.
भाई दूज का महत्व
भाई का अर्थ है भाई और दूज का अर्थ है अमावस्या के बाद का दूसरा दिन. भाई दूज पर बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर भाईयों के खुशहाल जीवन की कामना करती है. भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं और गिफ्ट देते हैं. भाई दूज को भाऊ बीज, भाई दूड, भात्र द्वितीया और भतरु द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.
Govardhan 2023: गोवर्धन पूजा करते समय जरूर पढ़ें ये मंत्र, श्री कृष्ण की कृपा से होगी पैसों की बारिश