Bhai Dooj 2023 Rashifal: राशि के अनुसार भाई दूज पर बहन करें अपने भाई को टीका, सेहतमंद और दीर्घायु रहेगा भैया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1958459

Bhai Dooj 2023 Rashifal: राशि के अनुसार भाई दूज पर बहन करें अपने भाई को टीका, सेहतमंद और दीर्घायु रहेगा भैया

Bhai Dooj 2023 Rashifal: भाई दूज के दिन हर भाई को तिलक करवाना चाहिए इसका धार्मिक महत्व है.  भाई दूज के दिन यदि बहनें अपने भाई की राशि के अनुसार तिलक लगाएं तो ज्यादा शुभ फलदायी रहेगा.

 

 

Bhai Dooj

Bhai Dooj Rashifal Tilak 2023: भाई-बहन का रिश्ता सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है.  इस रिश्ते में चाहे कितनी भी तकरार हो लेकिन भाई-बहन एक-दूसरे का साथ पूरी जिंदगी निभाते हैं. रक्षाबंधन की तरह भाई दूज का त्योहार भी भाई-बहन के अटूट रिश्ते को दर्शाता है.  इस साल यह त्योहार 14 नवंबर को मनाया जाएगा.  भैया दूज का त्योहार इस साल 14 और 15 नवंबर को मनाया जाता है. इस बार भैया दूद बेहद शुभ योग में आ रहा है ऐसे में हर भाई और बहन को एक दूसरे के भाग्य को चमकाने के लिए राशि अनुसार क्या करना चाहिए आइए जानते हैं. 

मेष राशि: मेष राशि के वाले भाई दूज की  थाली में कोई सोने की चीज और ड्राई फ्रूट रखें. अपनी बहन को गिफ्ट में दें. इस दिन बहन रेड या गोल्डन ड्रेस पहनकर भाई का टीका करें.

वृष राशि:इस राशि वाले भाई इस दिन बहन को डायमंड और चांदी की ज्वैलरी तोहफे में दें. इस दिन बहन लाल या सिल्वर कलर के कपड़े पहनें.

मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले अपनी बहन को मोबाई गैजेट्स मोबाइल फोन आई पॉड, लैपटॉप,म्युज़िक सिस्टम जैसा सामान गिफ्ट कर सकते हैं. इस दिन बहन हरी बंधेज साड़ी या इस कलर की चूडिय़ां जरुर पहनें. 

कर्क राशि: कर्क राशि वाले अपनी बहन को चांदी का गहना गिफ्ट करें. इस दिन लाल, सफेद रंग के कपड़े पहनकर बहन अपने भाई को तिलक करें. 

सिंह राशि: सिंह राशि के भाई अपनी बहन को गोल्डन घड़ी तोहफे में दें. इस दिन बहन रेड ऑरेंज या गोल्डन कलर की ड्रेस पहनें.

कन्या राशि: कन्या राशि के भाई अपनी बहन को ड्राइफ्रूट गिफ्ट करें. बहनें अपने भाई को हरे रंग के कपड़े पहन कर तिलक लगाएंगी तो अच्छा रहेगा. 

तुला राशि: तुला राशि वाले जातक इस दिन अपनी बहन को  साज-श्रंगार का सामान तोहफे में दें. बहन इस दिन गोल्डन साड़ी, लहंगा या सूट पहनें.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले इस दिन मिठाई लेकर जाएं. इस दिन बहनें पूजा के समय मैरुन कलर के कपड़े पहनें.

धनु राशि: धनु राशि के लड़के आज अपनी बहन के लिए पिन्नी या पीला पतीसा,लड्डू लेकर उससे मिलने जाएं. उनकी बहन को 9 रंगों की चूड़ियां पहनें.  

मकर राशि: मकर राशि वाले भाई अपने बहन को फोटो फ्रेम तोहफे में दें. इस दिन बहन भाई को  इलैक्ट्रानिक ब्लू कलर के कपड़े पहनें. 

कुंभ राशि: कुंभ राशि के भाई दूज के दिन हैंड बैग, ड्राई फ्रूट, गिफ्ट कर सकते हैं. बहनें अगर नेवी ब्लू और सिल्वर कलर की मिक्स ड्रेस पहनें, शुभ रहेगा. 

मीन राशि: मीन राशि के भाई अपनी बहन को इस दिन कोई इलैक्ट्रानिक सामान गिफ्ट करें. इस दिन बहनें लाल गोल्डन कलर के कपड़े पहनें.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

Govardhan 2023: गोवर्धन पूजा करते समय जरूर पढ़ें ये मंत्र, श्री कृष्ण की कृपा से होगी पैसों की बारिश

Goverdhan Gold Silver Price: गोवर्धन पर राहत, कम हुए गोल्ड के भाव, चांदी के रेट भी स्थिर, जानें यूपी में गोल्ड-सिल्वर का रेट

Aaj Ka Panchang 13 November: जानें सोमवार 13 नवंबर का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल समय

 

 

Trending news