Chaitra Navratri 2024 Date: चैत्र माह में नवरात्रि आती है और भक्त माता रानी के लिए व्रत का संकल्प करते हैं. (Happy Chaitra Navratri Messages) आइए विस्तार से जानें कि चैत्र नवरात्रि 2024 की डेट कब की है और इस संबंध में क्या है संपूर्ण जानकारी. (Chaitra Navratri 2024 Wishes)
Trending Photos
Chaitra Navratri 2024 Dates: साल में नवरात्रि का पर्व जब भी आता है भक्तों के मन में माता रानी के आगमन का उत्साह भी भर जाता है. हिंदू नववर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में प्रतिपदा तिथि यानी चैत्र नवरात्रि से प्रारंभ हो जाता है. चैत्र नवरात्रि को वसंत नवरात्रि के नाम से जानते हैं इसे चैती नवरात्रि भी कहते हैं. इसे हिंदूओं की पहली नवरात्रि मानी गई है. (Happy Chaitra Navratri Messages) चैत्र नवरात्रि के 9 दिन पूरी तरह से मां दुर्गा के नौ रूप के लिए अर्पित होते हैं. (Happy Navratri 2024)
चैत्र नवरात्रि 2024 डेट जान लें (Chaitra Navratri 2024 Date)
चैत्र नवरात्रि इस साल यानी 2024 में 9 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार से प्रारंभ हो रही है. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भक्त घटस्थापना करके मां दुर्गा का आव्हान करते हैं. ज्वारे बोते हैं. 9 दिन भक्त व्रत का संकल्प करते हैं. माता की पूरे मन से पूजा करते हैं. महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा व आंध्र प्रदेश-कर्नाटक में उगादी के पर्व के तौर पर इस पहले दिन को मनाया जाता है.
चैत्र नवरात्रि 2024 घटस्थापना मुहूर्त जान लें (Chaitra Navratri 2024 Ghatsthapana Muhurat)
पंचांग पर ध्यान दें तो चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी साल की 8 अप्रैल 2024 की तारीख को रात के 11 बजकर 50 मिनट पर मुहूर्त शुरू हो रही है. अगले दिन 9 अप्रैल 2024 की तारीख को रात 08 बजकर 30 मिनट पर मुहूर्त का समापन होगा.
घटस्थापना मुहूर्त पर ध्यान दें- (Happy Chaitra Navratri 2024 Wishes)
सुबह 06.02 - सुबह 10.16 (कुल 4 घंटे 14 मिनट)
कलश स्थापना के अभिजित मुहूर्त उचित होगा जोकि सुबह 11.57 - दोपहर 12.48 ( कुल 51 मिनट)
चैत्र नवरात्रि 2024 तिथियां (Chaitra Navratri 2024 Dates)
9 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा तिथि- मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना
10 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि द्वितीया तिथि- मां ब्रह्मचारिणी पूजा
11 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि तृतीया तिथि- मां चंद्रघण्टा पूजा
12 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि चतुर्थी तिथि- मां कुष्माण्डा पूजा
13 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि पंचमी तिथि- मां स्कंदमाता पूजा
14 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि षष्ठी तिथि- मां कात्यायनी पूजा
15 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि सप्तमी तिथि- मां कालरात्री पूजा
16 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि अष्टमी तिथि- मां महागौरी पूजा, महाष्टमी
17 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि नवमी तिथि- मां सिद्धीदात्री पूजा, महानवमी
चैत्र नवरात्रि पर इन 9 देवियों की होगी पूजा
चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के इन नौ रूपों की पूजा की जाती है-
शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा
कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी
कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री
चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन यानी नवमी तिथि पर राम नवमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
चैत्र नवरात्रि पर माता का सवारी (Chaitra Navratri 2024 Mata ki Sawari)
इस साल चैत्र नवरात्रि मंगलवार से शुरू हो रही है. नवरात्रि में मंगलवार और शनिवार के दिन मां का आगमन घोड़े पर होता है जिसे अशुभ माना गया है. ऐसे में इस बार चैत्र नवरात्रि 2024 में मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर धरती पर पधारेंगी. माता का वाहन घोड़ा प्राकृतिक आपदाओं का प्रतीक हैं. जानकारों के अनुसार, इसका अर्थ है कि हम भविष्य के संकटों के प्रति वर्तमान से ही सचेत हो जाएं.
Disclaimer: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.