Chaitra Purnima 2024: हिंदू धर्म के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व माना जाता है. यह हिंदू नव वर्ष की पहली पूर्णिमा होती है. इसे हनुमान जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सत्यनारायण भगवान और हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से सुख समृद्धि आती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब है चैत्र पूर्णिमा 2024 ( Chaitra Purnima 2024)
इस साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के मुताबिक 23 अप्रैल सुबह 3 बजकर 26 मिनट पर चैत्र पूर्णिमा तिथि शुरू होगी जो 24 अप्रैल सुबह 5 बजकर 19 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि के अनुसार 23 अप्रैल को ही पूर्णिमा तिथि होगी. इसी दिन व्रत रखा जाएगा. 


चैत्र पूर्णिमा 2024 पूजा विधि (Chaitra Purnima 2024 pooja Vidhi) 
- सुबह उठकर सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें.
- इसके बाद सूर्य मंत्रों का जाप कर सूर्य देव की उपासना करें.
-  इसके बाद सत्यनारायण भगवान की कथा और पूजा-पाठ करें.
-  लकड़ी की चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु का गंगाजल से अभिषेक करें. 
-  भगवान विष्णु की आरती उतारें और उनको भोग लगाएं. 
- चैत्र पूर्णिमा पर चंद्रमा की पूजा की जाती है और चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है. 


चैत्र पूर्णिमा का क्या है महत्व (Chaitra Purnima 2024 Importance) 
हिंदू धर्म में चैत्र पूर्णिमा का खास महत्व माना गया है. इसी दिन हनुमान जी का जन्मोत्सव भी होता है, इसलिए इसकी विशेषता और बढ़ जाती है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से धन वैभव की प्राप्ति होती है और कष्टों से छुटकारा मिलता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. बता दें कि  ZEE News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 


Hanuman Jayanti 2024: दो दुर्लभ संयोग में मनाई जाएगी हनुमान जयंती, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त जानिए


भाग्य चमकाने के लिए चैत्र पूर्णिमा पर जरूर करें इन 5 चीजों का दान