Diwali Decoration Ideas:  दीपावली को अब बस कुछ दिन ही बचे हैं. ज्यादातर घर में साज सज्जा का काम हो गया है तो कई जगह प्लानिंग हो गई होगी. दरअसल, कई बार हम जल्दबाजी में घर रिनोवेशन तो करा लेते हैं, लेकिन सही से प्लानिंग सही न होने के कारण बाद में पछताते हैं. पैसे भी खर्च होते हैं और टाइम भी जाता है. हम आपके लिए कुछ होम डेकोरेशन टिप्स लेकर आए हैं जिनको फॉलो करने से आपको कम खर्च में आपको काफी मदद मिलेगी. अभी आपके घर में कुछ सजावट का काम बाकी है तो जरूर पढ़ें ये खबर.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेकोरेशन में बदलाव
अपने घर की पुरानी साज सज्जा से बोर हो गए हैं तो आप अपने घर में कुछ छोटे-मोटे बदलाव करके नया लुक दे सकते हैं. इसके लिए पहले आप घर की अच्छे से साफ सफाई करें.  घर में वो ही चीजें रखें, जो काम की हों, फालतू चीजों को बाहर का रास्ता दिखा दें या किसी जगह बंद कर रख दें.  घर के लुक में बदलाव लाने में लाइट्स आपके काम आएंगी. लाइट्स के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं.


बेस्ट Choice ये लाइट
इस त्योहार आप एलईडी स्ट्रिंग लाइट्स लगवा सकते हैं. पर्दे, मिरर, टेबल लैंप, बार काउंटर, किचन काउंटर, डाइनिंग टेबल या दीवार पर किसी पेंटिंग या दूसरी चीजों को हाईलाइट करने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. दरवाजों के हैंडल, दीवारों पर नई पेंटिंग और किचन या घर के दूसरी जगहों पर कैबिनेट लगाकर भी आप घर की डलनेस को खत्म कर पाएंगे.  यह देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं.


Rahu-Ketu Rashi Parivartan 2023: दिवाली से पहले राहु-केतु चमकाएंगे इन 5 राशियों का भाग्य, मिलेगा छप्परफाड़ धन


ब्राइट लुक देंगी लाइट्स


दिवाली रोशनी का त्योहार है इसलिए हम रोशनी को नहीं भूल सकते.  इसके लिए आप लाइटिंग फिक्सचर्स बदल सकते हैं, फ्लोर लैंप या स्ट्रिंग लाइट से अपने घर के अलग-अलग कोनों को सजा सकते हैं. लिविंग रूम के लिए झूमर भी खरीद सकते हैं. 


चेंज करें पुरानी Lights
 लाइट से आप घर को जैसा चाहे, वैसा ड्रमैटिक लुक दे सकते हैं. लाइट्स घर की डार्कनेस को खत्म करती हैं और घर में मौजूद नेगेटिविटी को दूर करती हैं.   अगर आपके घर की लाइट पुरानी और डल हो चुकी है, तो आप उन्हें इस समय चेंज करवा लें. लाइट घर को हाइट, डेप्थ, ब्राइटनेस और अटेंशन देती है. 


पेंट से बदलें लुक
अक्सर लोग दिवाली से पहले अपने घर में पेंट कराते हैं. पेंट होने से घर बिलकुल नया-नया सा लगता है. सिर्फ पेंट बदल देने से आप अपने घर को नया लुक और नया एहसास दे सकते हैं.  रंग का चुनाव करते समय अपने घर का ध्यान जरूर रखें. घर छोटा है तो लाइट कलर्स करवाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि लाइट कलर्स छोटे घर को बड़ा दिखाते हैं. अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां बारिश ज्यादा होती है तो आप वाटरप्रूफ कोटिंग वाला पेंट चुनें. छोटे बच्चे घर में हैं तो आपको घर में  वॉशेबल इंटीरियर पेंट लगवाना चाहिए, जिसमें स्टेन प्रूफिंग कोंटिग लगी हो. लीजिए इन टिप्स की मदद से आप अपने घर को त्योहार के लिए बहुत सुंदर से तैयार कर सकते हैं.


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.


Dev Uthani Ekadashi 2023: देवउठनी एकादशी से शुरू हो जाएंगे मांगलिक कार्य, नोट कर लें तारीख के साथ शुभ मुहूर्त


फूल के साथ इस पौधे से बरसते हैं नोट, इस दिवाली घर में लगा लें ये Plant