Ganesh Chaturthi 2024: हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश का अवतरण दिवस यानी जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस दिन को गणेश जी के अवतरण के रुप में मनाते हैं. वैसे से तो हर महिने की चतुर्थी तिथि का धार्मिक महत्व है, लेकिन गणेश महोत्सव भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को होता है. इस दिन भगवान गणेश की विशेष पूजा की जाती है.  वैसे तो पूरे देश में धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र में इसका दोगुना उत्साह रहता है. गणेश चतुर्थी के आखिरी दिन,अनंत चतुर्दशी के दिन लोग बप्पा को विदा करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या कर्ण को भोगना पड़ा था पूर्व जन्म के कर्मों का फल


 गणेश चतुर्थी कब है
 7 सितंबर


गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 31 मिनट पर शुरू हो जाएगी  और अगले दिन यानी 7 सितंबर को शाम 05 बजकर 37 मिनट पर समाप्त होगी.  अत: 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. सनातन धर्म में उदया तिथि से गणना की जाती है.  प्रदोष काल और निशा काल में होने वाली पूजा को छोड़कर सभी व्रत-त्योहार के लिए उदया तिथि से गणना की जाती है. 


गणेश चतुर्थी शुभ योग  
हिंदू ज्योतिष के अनुसार गणेश चतुर्थी पर दुर्लभ ब्रह्म और इंद्र योग समेत कई मंगलकारी योग बन रहे हैं.कुल मिलाकर कहें तो गणेश चतुर्थी पर कई दुर्लभ और मंगलकारी बन रहे हैं.


पूजन मुहूर्त सुबह 11:03 मिनट से दोपहर 1 .34 मिनट तक रहेगा
पूजन की कुल अवधि: 02.31 मिनट
सुबह मुहूर्त: 06.03 एएम से 08.33 एएम तक
गणेश चतुर्थी के दिन दोपहर गणेश पूजा: 11.04 एएम से 13.32 पीएम
अभिजीत मुहूर्त: 12:00 पीएम– 12:49 पीएम
अमृत काल: 05:18 एएम – 07:06 एएम, 05:37 AM – 07:25 एएम
ब्रह्म मुहूर्त : 04:38 एएम – 05:26 एएम
विजय मुहूर्त: 02:01 एएम से 02:51 एएम
गोधूलि बेला: 06:10 पीएम से 06:33 PM
निशिता काल:11:33 पीएम से 12:19 एएम, सितम्बर 08
सर्वार्थसिद्धि योग:Sep 07 12:34 पीएम- Sep 08 06:15 AM 
रवि योग : 05:41 एएम से 12:34 पीएम.


दस दिन तक चलता है उत्सव
गणेश चतुर्थी के दिन षोड्शोपचार विधि से गणेश जी की पूजा की जाती है. इस दिन भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापना के समय तक व्रत-उपवास रखा जाता है. महाराष्ट्र और गुजरात समेत देश के सभी हिस्सों में गणेश उत्सव मनाया जाता है. गणेश उत्सव दस दिनों तक होता है. धार्मिक मत है कि भगवान गणेश की पूजा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.  इसके साथ ही घर में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली आती है.


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.


Grah Gochar in July: जुलाई में बदलेगी इन ग्रहों की चाल, इन पांच राशियों के लिए समय भारी, इन उपायों से टल जाएगी मुसीबत