Geeta Jayanti 2023: हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर गीता जयंती मनाई जाती है. इस दिन जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु/श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है. इसके साथ ही एकादशी का व्रत रखा जाता है. दुनिया में एकलौता गीता ही ऐसा ग्रंथ है जिसकी जयंती मनाई जाती है. इस साल गीता जयंती 22 दिसंबर 2023 को है. गीता जयंती के दिन गीता का पाठ करने से भगवान कृष्ण को आशीर्वाद मिलता है और व्यक्ति के सारे दुख दूर हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में एकादशी तिथि पर विशेष उपाय बताए गए हैं जिनको करने से जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं. अगर आप गीता जयंती के दिन उपाय कर सकते हैं, जिसके तहत आप घर पर कुछ चीजें लेकर आएं. इस लेख में जानते हैं..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ravi Pradosh vrat 2023: कब रखा जाएगा साल का आखिरी प्रदोष व्रत, इन मंत्रों के जाप से पावन हो जाएगा जीवन, जानें महत्व और तिथि


बांसुरी  
भगवान श्री कृष्ण को बांसुरी बहुत प्रिय है. वास्तु शास्त्र में भी कहा गया है कि घर पर बांसुरी रखने से वास्तु दोष से छुटकार मिलता है. आप गीता जयंती पर घर में बांसुरी जरूर लाएं. पूजा के समय बांसुरी जरूर बजाएं.  इस उपाय को करने से भगवान खुश होंगे और आशीर्वाद देंगे. आपके घर में सकारात्मक शक्ति का आगमन हो जाएगा.


Ekadashi Vrat 2024 Dates: साल 2024 में कब-कब पड़ रही एकादशी, नए साल में इन तारीखों को रखा जाएगा व्रत, एक क्लिक में जानें पूरी लिस्ट


मोर पंख
भगवान श्री कृष्ण को मोर पंख बहुत प्रिय है.  वास्तु के हिसाब से भी मोर पंख घर में रखना चाहिए.  जानकारों की मानें तो घर पर मोर पंख रखने से सुख-समृद्धि आती है. इसके साथ ही घर में मौजूद नकारात्मक शक्ति दूर हो जाती है. इसलिए आप गीता जयंती वाले दिन घर में मोर पंख जरूर लाए. मोर पंख कमरे या घर के मुख्य द्वार पर लगाएं. ऐसा करने से आपके जीवन में बरकत शुरू हो जाएगी.


Grahan 2024: साल 2024 में कब-कब लगने जा रहा चंद्र और सूर्य ग्रहण, नोट कर लें तारीख और सूतक का समय


एकाक्षी नारियल
जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी को श्रीफल अतिप्रिय है. अतः गीता जयंती के दिन एकाक्षी नारियल अपने घर पर लाएं. एकाक्षी नारियल की  विधि-विधान से पूजा करें. फिर इसके बाद, लाल रंग के कपड़े में नारियल को बांध कर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से घर में धन का आगमन होने लगेगा.


Kharmas 2023: खरमास के दिनों में किए गए ये शुभ काम पैदा कर देंगे मुश्किलें, मलमास में भूलकर भी न करें गलतियां


तुलसी का पौधा
मोक्षदा एकादशी के दिन घर मे तुलसी का पौधा लगाने से घर मे बरकत आती है और कई तरह की समस्याएं खत्म होती है. मां तुलसी के आगमन से घर मे लक्ष्मी भी आती है और परिवार में खुशहाली आती है.


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.


kharmas 2023: खरमास में तुलसी पर इस दिन भूलकर भी चढ़ाए जल और न जलाएं दीपक, नहीं तो मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज


Year Ender 2023: इन डूबते सितारों के लिए 'संजीवनी' बना साल 2023, बॉक्स ऑफिस पर रहा इन फिल्मों का दबदबा


Neechbhang And Mahadhan Rajyog: 2024 में महाधन और नीचभंग राजयोग, इन 3 राशियों का शुरू हो जाएगा गोल्डन टाइम, बरसेगा पैसा