Guruwar Ke Upay: आज 31 अगस्त दिन गुरुवार है. हिंदू धर्म में इस दिन का खास महत्व है. बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) को समर्पित होता है. इस दिन जगत के पालनहार की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. आज सावन माह का आखिरी दिन भी है. ऐसे में आज इसका महत्व और अधिक बढ़ गया है. श्रीहरि को प्रसन्न करने के लिए लोग बृहस्पतिवार का व्रत रखते हैं. मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक व्रत रखने और पूजा करने से भक्त के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. घर और जीवन में सब मंगल ही मंगल होता है. ऐसे में सावन के आखिरी गुरुवार को कुछ विशेष उपाय कर आप भी भगवान विष्णु को प्रसन्न कर सकते हैं तो आइये जानते हैं... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार के उपाय 
सावन के गुरुवार को पीले या हरे रंग का वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु और भोलेनाथ की पूजा करनी चाहिए.
इस दिन सूर्य को हल्दी मिलाकर अर्घ्य दें. पूजा के दौरान विष्णु जी को पीले रंग के फूल चढ़ाएं और पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं. 
तुलसी की माला या फिर चंदन की माला से भगवान विष्णु के नाम का जाप करें. किसी भी सरल मंत्र ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ अथवा ‘ॐ नमो नारायण’ या फिर ‘श्रीमन नारायण नारायण हरि-हरि’ का श्रद्धापूर्वक जाप कर सकते हैं.
नारायण कवच, विष्णु सहस्त्रनाम और गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें. 
इस दिन शिव चालीसा का पाठ करने या फिर शिव के मंत्रों का जाप करना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. 
अगर आप गुरुवार को उपवास करते हैं, तो सत्यनारायण कथा जरूर सुनें. 
पीली वस्तु जैसे सोना, हल्दी, चने की दाल, आम (फल) आदि का दान करें. 
शिवजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं. मान्यता है कि इस उपाय से गुरु ग्रह के दोष दूर होते हैं. 
सावन के गुरुवार को शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं. ऐसा करने से हर मनोकामना दूर होती है. 


गुरुवार के दिन ना करें ये काम 
घर में झाड़ू-पोंछा नहीं लगाना चाहिए. 
किसी को उधार नहीं देना चाहिए और न ही लेना चाहिए. इसके आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है. 
बाल नहीं धोने चाहिए और ना ही साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए. 


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 


Bhadrapada 2023: भाद्रपद मास कब से होगा शुरू? जानें इस माह का महत्व और नियम


Watch: राखी को इतने दिनों से पहले कभी हाथ से ना उतारें, नहीं तो जान-माल को हो जाता है नुकसान