Hariyali Teej 2023 Kab hai: सावन माह में पड़ने वाली हरियाली तीज का पर्व आने वाले 19 अगस्त 2023 को पड़ रहा है. इस साल अधिकमास होने की वजह से सभी व्रत-त्योहार थोड़ी देरी के साथ आ रहे हैं. सावन का शुक्ल पक्ष 17 अगस्त 2023 को शुरू हो रहा है. सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत पड़ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन सूर्योदय से 24 घंटे का निर्जला व्रत सुहागिनें रखती हैं और पति की दीर्धायु की कामना भगवान से करती हैं. इस दिन को भगवान शंकर और माता पार्वती को समर्पित किया गया है. इस साल हरियाली तीज पर तीन बहुत विशेष संयोग बन रहे हैं. जिसके बारे में हम इस लेख में जानेंगे. हरियाली तीज के दिन शुभ मुहूर्त, शुभ योग और पूजा विधि के बारे में आइए जानते हैं.


हरियाली तीज 2023 पर बन रहे शुभ योग (Hariyali Teej 2023 Shubh yoga)
हरियाली तीज पर बन रहे 3 शुभ योग की बात करें तो ये हैं सिद्ध योग, बुधादित्य योग व त्रिग्रही योग जिसका संयोग बन रहा है. कन्या राशि में चंद्रमा, मंगल व  शुक्र की युति से इस तिथि पर त्रिग्रही योग बन रहा है. इस दिन व्रत रखने वाले लोगों को धन और करियर में लाभ होगा. सिंह राशि में सूर्य व बुध की इस तिथि पर होने वाली युति से बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. बन रहे सिद्ध योग से व्रत रखने वाले लोगों की पूजा, मंत्र आदि सिद्ध होते जाएंगे. सिद्ध योग - 18 अगस्त 2023 को रात के 08.28  से शुरू होकर 19 अगस्त 2023 को रात के 09.19 तक होगा. 


हरियाली तीज 2023 के मुहूर्त (Hariyali Teej 2023 Muhurat) के बारे में जानते हैं. 
पंचांग को देखें तो सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अगस्त की 18 तारीख को रात के 08 बजकर 01 मिनट पर शुरू हो रही है और समापन 19 अगस्त 2023 को रात के 10 बजकर 19 मिनट पर हो रही है. 
सुबह का मुहूर्त की बात करें तो सुबह 07.47 से सुबह 09.22
दोपहर का मुहूर्त की बात करें तो दोपहर 12.32 से दोपहर 02.07
शाम का मुहूर्त की बात करें तो शाम 06.52 से रात 07.15
रात का मुहूर्त की बात करें तो प्रात: 12.10 से प्रात: 12.55 (20 अगस्त 2023)


हरियाली तीज पर सुहागिनें कौन से 3 काम करें (Hariyali Teej Puja vidhi)
श्रृंगार में हरे रंग को उपयोग में लाएं. सुहाग के पर्व हरियाली तीज पर स्त्रियां हरे रंग की चूड़ियां पहनें, हरी साड़ी पहनें, मेहंदी लगाएं और 16 श्रृंगार कर पूरे विधि से पूजा करें.
सुहागिन और कुंवारी लड़कियां सूर्योदय से पहले उठकर निर्जल व्रत का संकल्प करें. शंकर जी और माता पार्वती जी पूरे विधि विधान से पूजा करें. अगले दिन पारण करें.
हरियाली तीज पर झूला झूले, ऐसा करना सदियों की परंपरा है. महिलाएं झूला झूलकर बड़े पर्व को हर्षोउल्लास पूर्वक मनाती हैं. लोकगीत गाती हैं जिससे शंकर-पार्वतीजी प्रसन्न होते हैं. 


Disclaimer: मान्यताओं पर ये जानकारियां आधारित हैं. किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की हम पुष्टि नहीं करते हैं. विशेषज्ञ से सलाह लें.


और पढ़ें- Health Tips: फ्रिज में गुंथे आटे रखने की आदत कर सकती है बीमार! मानसून में इन बातों का जरूर रखें ध्यान  


और पढ़ें- Agra News: आगरा के इस बंदर की महिलाओं से है दुश्मनी, देखते ही मारता है झपट्टा, पुरुषों से है दो   


WATCH: निर्माणाधीन सिनेमाघर की दीवार गिरने से बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा मजदूर दबे