Aaj Ka Rashifal: अक्टूबर के पहले दिन इनकी खुलेगी किस्मत, सिंह वालों का काम में नहीं लगेगा मन, जानें 1 अक्टूबर का 12 राशियों का राशिफल
Aaj Ka Rashifal 1 October 2024: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 1 अक्टूबर दिन मंगलवार है.
Aaj Ka Rashifal 1 October 2024: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 1 अक्टूबर दिन मंगलवार है.
मेष राशि: मेष राशि वालों को आज ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. वाहन खरीदने की पुरानी अभिलाषा पूर्ण होगी. नौकरी में पदोन्नति होने के योग हैं. शासन सत्ता में बैठे किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों को कोई मन मांगी मुराद पूरी हो सकती है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता प्राप्त होगी. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. कृषि कार्य से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त होगी.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों का दिन आपके लिए मिश्रित फल युक्त रहेगा. अधिक परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी. विरोधी पक्ष आपकी कमजोरी का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए आज महत्वपूर्ण कार्य में सफलता के संकेत प्राप्त होंगे. कोई नया कार्य प्रारंभ कर सकते हैं. सगे संबंधियों इष्ट मित्रों की ओर से सहयोग प्राप्त होने के योग बनेंगे. कार्य क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा.
सिंह राशि: सिंह राशि वालों का मन बेहद उत्साह विहीन रहेगा. कार्य करने में मन नहीं लगेगा. आलस आदि के शिकार हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में वाद विवाद से बचें. नौकरी में स्थानांतरण के योग है. किसी महत्वपूर्ण पद से आपको हटाया जा सकता है.
कन्या राशि: आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि रहेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. राजनीति में किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति से भेंट होगी. सरकारी नौकरी में पदोन्नति के साथ जिम्मेदारी मिलेगी. व्यापार में पिता से सहयोग, सानिध्य मिलेगा.
तुला राशि: आज व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य में आई बाधा सरकारी सहयोग से दूर होगी. व्यापारिक यात्रा सुखद एवं सफल रहेगी. कार्यक्षेत्र में अपने क्रोध एवं वाणी पर संयम रखें.
वृश्चिक राशि: नौकरी के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को गुप्त शत्रुओं के षड्यंत्र से सावधान रहें. कार्यक्षेत्र पर अधिक ध्यान दें. निजी व्यापार करने वाले लोगों को कुछ संघर्ष के बाद लाभ प्राप्त के योग है. आपको महतवपूर्ण पद से हटाया जा सकता है.
धनु राशि: किसी महत्वपूर्ण कार्य से आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी वनिष्ठ व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. बाल बच्चों में हास्य रस चलता रहेगा. देश देशांतर से समाचार आएगा. विपरीत परिस्थितियों में धैर्य से काम ले.
मकर राशि: कार्यक्षेत्र में किसी अधूरे कार्य के पूरे करने की जिम्मेदारी आपको मिलेगी. राजनीति में अत्यधिक वाद से बचें अन्यथा सहयोगियों से मतभेद हो सकते हैं. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा.
कुंभ राशि: भूमि संबंधी कार्य में संलग्न लोगों को विशेष सफलता प्राप्त होगी. कार्यक्षेत्र में नए लोगों से सहयोग व सानिध्य मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में कड़ी मेहनत के बाद सफलता मिलेगी नौकरी में उच्च पदस्थ अधिकारी से अकारण अनबन हो सकती है.
मीन राशि: संतान सुख में वृद्धि होगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. व्यापार में लग्न के साथ कार्य करें. किसी के कहे सुने में न आए. अन्यथा व्यापार में विघ्न बाधा सकती है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
यह भी पढ़ें: Saptahik Rashifal: कन्या समेत इन चार राशि वालों की किस्मत करेगी कमाल, बनेंगे सारे काम, छप्पड़ फाड़ धन वर्षा