Lohri 2024 kab hai: नई फसल के आगमन का पर्व, खुशियों और आनंद से भरा त्योहार लोहड़ी का समय आ गया है. हर साल जनवरी माह में हर्षोउल्लास के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है. यह पर्व मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाता है. लोहड़ी का पर्व उत्तर भारत के कई हिस्सों में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. मकर संक्रांति की ही तरह लोहड़ी भी उत्तर भारत का प्रमुख पर्व है. आमतौर पर लोहड़ी का पर्व सिख समुदाय के लोग मनाते हैं. लोहड़ी का त्‍योहार एक-दूसरे से मिलने-मिलाने और खुशियां बांटने का त्‍योहार है. इस दिन पंजाब और हरियाणा में विशेष उत्सव के रूप में मनाया जाता है. किसान अपने नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के रूप में लोहड़ी मनाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Makar Sankranti 2024 upay: मकर संक्रांति पर जरूर करें तिल का ये उपाय, भगवान सूर्य से मिलेगा मोक्ष के साथ अपार दौलत का वरदान


साल 2024 में कब मनाई जाएगी लोहड़ी ?
लोहड़ी का पर्व फसल और मौसम से जुड़ा होता है. इस समय रबी की फसल कटकर घर आती है और नई फसल की तैयारी होने लगती है.  लोहड़ी का पर्व संक्रांति से एक दिन पहले मनाई जाता है. साल 2024 में यह पर्व 13 जनवरी की जगह 14 जनवरी 2024 को मनाया जाएगा.  क्योंकि इस साल तिथि के अनुसार, मकर संक्रांति 15 जनवरी को पड़ रही है.


लोहड़ी का महत्व
पंजाब और हरियाणा में लोहड़ी का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. लोहड़ी के पर्व पर रात के समय खुली जगह पर आग जलाई जाती है और उस आग के चारों ओर परिक्रमा की जाती है.  आग में गेंहू की बालियों, तिल से बनी रेवड़ियां, और मूंगफली अर्पित की जाती है और पूजा की जाती है. लोहड़ी के पावन पर्व पर नई फसल को काटा जाता है. कटी हुई फसल का भोग सबसे पहले अग्नि को लगाया जाता है. आग के चारों तरफ चक्कर लगाकर सभी लोग अपने सुखी जीवन की कामना करते है. लोहड़ी के दिन आग में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली चढ़ाई जाती हैं.  इसके बाद एक-दूसरे को गले मिलकर लोहड़ी की बधाईयां (Lohri Wishes) देते हैं. 


Kharmas 2023: खरमास के दिनों में किए गए ये शुभ काम पैदा कर देंगे मुश्किलें, मलमास में भूलकर भी न करें गलतियां


लोहड़ी पर जरूर करें ये काम
लोहड़ी पर गरीबों को गुड़ और तिल का दान करें.  इस दिन तिल से हवन करना, तिल ग्रहण करना और दान करना शुभता का प्रतीक है. इस दिन काली गाय को उड़द और चावल खिलाने से परिवार की क्लेश से मुक्ति मिलती है. जीवन में सुख औऱ खुशहाली के लिए महादेवी पर रेवड़ियां चढ़ाएं. इसके बाद इसे प्रसाद के रूप में गरीब कन्याओं को बाटें. 


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.


Makar Sankranti 2024: साल 2024 में कब है मकर संक्रांति, 14 या 15 जनवरी का नहीं होगा कनफ्यूजन, नोट कर लें डेट और शुभ मुहूर्त


Dukan Muhurat 2024 Dates: खरमास बाद करना है नए बिजनेस का शुभारंभ, जानें दुकान खोलने से व्यवसाय शुरू करने का मुहूर्त