Panchak Kaal August 2023: हिंदू धर्म में कोई भी मांगलिक कार्य शुभ मुहूर्त देखकर किए जाते हैं. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, हर महीने में पांच दिन ऐसे होते हैं जिनमें शुभ और मांगलिक कार्यों को करना वर्जित माना जाता है. इन्हें पंचक कहते हैं. शास्त्रों में पंचक काल बेहद अशुभ समय माना गया है. इसका मनुष्य जीवन पर बुरा असर पड़ता है. इस महीने पंचक 2 अगस्त, बुधवार से शुरू हो चुका है. जो 7 अगस्त तक चलेगा. ऐसे में आइये जानते हैं कि पंचक काल के दौरान किन कामों की मनाही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या होता है पंचक काल? 
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, पांच नक्षत्रों (धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती) के योग को पंचक कहते हैं. इन पांच दिनों के दौरान चंद्रमा धनिष्ठा नक्षत्र के तृतीय चरण और उत्तराभाद्रपद, पूर्वाभाद्रपद, रेवती और शतभिषा नक्षत्र के चारों चरणों में भ्रमण करता है, जिससे पंचक काल शुरू होता है. हर 27 दिन बाद पंचक आते हैं. 


5 तरह के होते हैं पंचक
धर्म-शास्‍त्रों में 5 तरह के पंचक का वर्णन किया गया है- अग्नि पंचक, चोर पंचक, राज पंचक, रोग पंचक और मृत्यु पंचक आदि. रविवार से जब पंचक शुरू होता है, तब उसे रोग पंचक कहते हैं. सोमवार से शुरू होने वाले पंचक को राज पंचक, मंगलवार से शुरू होने वाले पंचक को अग्नि पंचक, शुक्रवार से शुरू पंचक को चोर पंचक और शनिवार से शुरू पंचक को मृत्यु पंचक कहा जाता है. वहीं बुधवार और गुरुवार को शुरू होने वाले पंचक काल को दोषमुक्त पंचक काल कहा जाता है. ये ज्यादा अशुभ नहीं माना जाता है. इस बार पंचक बुधवार से शुरू हुए हैं. 


पंचक काल में ना करें ये काम
1. पंचक काल में शादी, मुंडन और नामकरण संस्कार नहीं करने चाहिए. हालांकि, गृह प्रवेश, उपनयन संस्कार, भूमि पूजन, रक्षाबंधन और भाई दूज मनाया जा सकता है. 


2. इस समय दक्षिण दिशा की ओर यात्रा करने से बचें क्योंकि यह दिशा यम और पितरों की होती है. बहुत जरूरी काम होने पर दक्षिण दिशा की ओर थोड़ी दूर जाकर वापस आएं और इसके बाद यात्रा पर निकलें. इससे दोष 


3. घर का निर्माण नहीं करना चाहिए- जैसे छत डालना या चौखट लगवाने जैसा काम. ऐसा करने से कई तरह की समस्‍याएं होती हैं. घर के सदस्यों का जीवन कष्‍ट से भर जाता है. आर्थिक और सेहत संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. 


4. पंचक काल के समय किसी तरह का नया बिजनेस नहीं शुरू करना चाहिए. ना ही किसी तरह का लेन देन करना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.  


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 


Hindu Dharm: सनातन धर्म में 108 मानी जाती है बहुत ही शुभ संख्या, जानें इसके पीछे की वजह


Sawan Somwar 2023 Upay: शीघ्र विवाह के लिए करें सावन के महीने में ये अचूक उपाय, घर में जल्द बजेगी शहनाई


Watch Astro Remedies: अगर बेवजह के शत्रुओं ने कर दिया है आपका जीना दुश्वार, तो ज्योतिष के उपाय करेंगे बेड़ा पार