महाशिवरात्रि के दिन शिवजी के भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ व्रत रखते हैं और विधि-विधान से शिव-गौरी की पूजा करते हैं.
Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि का शिव भक्तों को हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है. इस सााल ये पर्व 8 मार्च 2024 को है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ पृथ्वी पर मौजूद सभी शिवलिंग में विराजमान होते हैं, इसलिए महाशिवरात्रि के दिन की गई शिव की उपासना से कई गुना फल मिलता है.
पंचांग के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन सुबह 04 बजकर 45 मिनट से पूरे दिन शिव योग रहेगा. वहीं सुबह 06 बजकर 45 मिनट से सर्वार्थ सिद्धि योग शुरू होगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की दृष्टि से शुभ योग का संयोग बन रहा है. मकर राशि में मंगल और चंद्रमा की युति रहेगी. वहीं, कुंभ राशि में शुक्र, शनि और सूर्य की युति से त्रिग्रही योग बनेगा. ग्रहों के शुभ संयोग और महाशिवरात्रि से कुछ राशिवालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे.
फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 8 मार्च दिन शुक्रवार की रात 09 बजकर 57 मिनट पर हो रही. फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि का समापन 9 मार्च दिन शनिवार की शाम 06 बजकर 17 मिनट पर हो रहा.
महाशिवरात्रि निशिता पूजा मुहूर्त देर रात में 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट तक. दिन में महाशिवरात्रि की पूजा का समय ब्रह्म मुहूर्त 05 बजकर 01 से प्रारंभ
Mahashivratri 2024: सर्वार्थ सिद्धि योग-सुबह 06 बजकर 38 मिनट से सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक. शिव योग-सूर्योदय से रात 12 बजकर 46 मिनट तक
Mahashivratri 2024: सिद्ध योग- 09 मार्च को 12 बजकर 46 मिनट से रात 08 बजकर 32 मिनट तक है.
Mahashivratri 2024: 8 मार्च रात प्रथम प्रहर पूजा समय- शाम 06 बजकर 27 मिनट से रात 09 बजकर 29 मिनट तक है. श्रवण नक्षत्र- प्रात:काल से 10 बजकर 41 मिनट तक, इसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र रहेगी.
Mahashivratri 2024: 8 मार्च रात तृतीय प्रहर पूजा समय- रात 12 बजकर 31 मिनट से देर रात 03 बजकर 33 मिनट तक 8 मार्च रात द्वितीय प्रहर पूजा समय- रात 09 बजकर 29 मिनट से रात 12 बजकर 31 मिनट तक है.
Mahashivratri 2024: 8 मार्च को महाशिवरात्रि निशिता मुहूर्त- रात 12 बजकर 06 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक. 8 मार्च 2024 रात चतुर्थ प्रहर पूजा समय देर रात 03 बजकर 33 मिनट से 9 मार्च सुबह 06 बजकर 35 मिनट तक.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.