Guru Gochar 2025: बृहस्पति बदलेगा चाल, मिथुन-वृषभ समेत इन राशियों को नए साल में मिलेंगे शुभ समाचार
वैदिक ज्योतिष में ग्रहों का खास महत्व माना जाता है. इनके परिवर्तन का प्रभाव राशियों पर पड़ता है. आने वाले साल में भी कई ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. जिनका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा. इनमें गुरु का राशि परिवर्तन करना भी शामिल है. आइए जानते हैं.
गुरु गोचर 2025
गुरु ब्रहस्पति को मान-सम्मान, ज्ञान, संतान, शिक्षा, सुख-समृद्धि और धन-ऐश्वर्य का कारक माना जाता है. गुरु को वैदिक ज्योतिष में शुभ ग्रह माना जाता है.
धीमी चाल
गुरु शनि के बाद दूसरे ऐसे ग्रह हैं जो धीमी गति से चलते हैं. वह एक राशि से दूसरी राशि में 13 महीने में जाते हैं. ये धनु और मीन राशि के स्वामी हैं.
मिथुन राशि में गोचर
वह अभी वृष राशि में हैं जो साल 2025 में मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. मिथुन राशि में गोचर करने से कुछ राशियों को सबसे ज्यादा लाभ हो सकता है.
वृषभ राशि
गुरु के गोचर का फायदा वृषभ राशि के जातकों को मिलेगा. इनके लिए यह गोचर लाभकारी साबित हो सकता है. वृषभ राशि के जातकों के लिए आर्थिक लाभ के मौके बनेंगे. अचानक धन लाभ हो सकता है.
मिलेंगे मौके
नौकरी करने वालें के लिए भी गुरु का गोचर अच्छे मौके लाएगा. जिन योजनाओं पर काम कर रहे हैं वह सफल हो सकती हैं. साथ ही लाभ के योग बनेंगे.
वृश्चिक राशि
गुरु का गोचर अपनी राशि के अष्टम भाव में होगा. वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह मंगलकारी साबित हो सकता है. इन राशि के जातकों के लिए सफलता के नए मौके बनेंगे. मैरिड लाइफ खुशहाल होगी.
मिल सकती है गुड न्यूज
अगर अविवाहित हैं तो नया साल गुड न्यूज लेकर आ सकता है. आर्थिक लाभ के भी योग बनेंगे. करियर में सफलता मिलेगी.
मीन राशि
गुरु ब्रहस्पति के राशि परिवर्तन से मीन राशि के चौथे भाव में सुख भाव रहेगा. यह राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए लाभाकारी साबित होगा. सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी.
मान-सम्मान में इजाफा
इसके अलावा मान सम्मान, यश-वैभव में इजाफा होगा. नौकरी की तलाश में हैं तो यह पूरी हो सकती है. कोई नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. मैरिड लाइफ खुशहाल होगी.
Disclaimer
इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों / पंचांग/ प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.