Sash Panch Rajyog 2025: न्याय के देवता शनि देव कुंभ राशि में विराजमान हैं और मूल त्रिकोण स्थिति में हैं. ऐसे में शनि अपनी ही कुंभ में होने से शश राजयोग बन रहा है जो कई राशि के जातक के लिए फायदेमंद होनें वाला है.
इस समय शनि देव स्वराशि कुंभ में वास कर रहे हैं और मूल त्रिकोण स्थिति में हैं. इस तरह की स्थिति से शश राजयोग का निर्माण हो रहा है. शश पंच महापुरुष राजयोग बनने से कुछ जातकों को इसका पूरा पूरा लाभ मिले सकता है. साल 2025 के मार्च माह तक शनि देव इसी राशि में रहने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो शनि जब भी तुला, मकर या फिर कुंभ राशि में लग्न या तो चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें या फिर 10वें स्थान पर हो तो यह शश राजयोग पंच महापुरुष योग बनने की स्थिति होती है.
जिन लोगों की कुंडली में शश राज योग हो वो हर जगह से मान-सम्मान पाते हैं और जीवन में सफलता के रास्ते खुलते हैं. आइए जानें कि किन तीन राशियों को इस राजयोग से लाभ होने वाला है.
वृषभ राशि में शनि दसवें भाव में वास कर रहा है जिसका जातक को विशेष लाभ होने वाला है. इस राजयोग के दौरान जातक को नया घर, वाहन या बड़ी प्रॉपर्टी खरीदने के मौके मिल सकेंगे.
इस राजयोग से वृष राशि के जातक को अचानक कही से धन लाभ हो सकता है. नौकरी में बदलाव संभव हो सकता है. इस राजयोग के दौरान जातक करियर से जुड़े फैसले ले सकेंगे.
तुला राशि के जातक को इस राजयोग से विशेष लाभ होने वाला है. तुला राशि में शनिदेव 5वें स्थान में विराजमान हैं और इस तरह तुला राशि के जातकों को इस दौरान भौतिक सुख-सुविधा की प्राप्ति हो सकती है.
तुला राशि के जातक को इस राजयोग से समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी और पद-प्रतिष्ठा में भी वृद्दि होगी. वो जातक जो प्रतियोगी परीक्षा देने वाले उनके लिए समय बहुत अच्छा साबित होने वाला है.
मकर राशि के जातक के लिए यह राजयोग फायदे वाला साबित हो सकता है. राशि के दूसरे स्थान में शनि देव वास कर रहे हैं. वहीं मकर राशि में साढ़ेसाती अपने आखिरी चरण शुरू हो रहा है. धन लाभ के भी योग हैं.
मकर राशि के जातक के लिए यह राजयोग जाते-जाते बहुत कुछ देकर जा सकता है. शनि देव के जो स्थिति बन रही है उसमें इस साल जातक के दामन में बहुत सारी खुशियां आ सकती है और धन की प्राप्ति भी हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.