Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2510869
photoDetails0hindi

Shani Gochar: 2025 में शनि ढैय्या की चपेट में होंगी ये 2 राशियां, संभलकर रहें, इन पर बरसेगा न्याय के देवता का प्रकोप

Shani Dhaiya 2025: शनि सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं. ज्योतिष के अनुसार यह किसी एक राशि में करीब ढाई सालों तक रहते हैं. इस तरह से दोबारा उसी राशि में आने के लिए 30 वर्षो का समय लेते हैं.  शनि साल 2025 में कुंभ से मीन राशि में गोचर करेंगे.जानें किन राशियों पर साल 2025 में  शनि ढैय्या शुरू होगी.
 
 

Shani Dhaiya 2025

1/10
 Shani Dhaiya 2025
शनि साल 2025 में कुंभ राशि से निकल मीन राशि में प्रवेश करेंगे.  शनि गोचर के साथ ही कुछ राशियों पर शनि ढैय्या शुरू हो जाएगी. कुछ राशियों के लिए ये कष्टकारी भी हो सकती है.  जानें  साल 2025 में किन राशियों पर शनि ढैय्या शुरू होगी.

शनि न्याय के देवता

2/10
शनि न्याय के देवता
ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय देवता व कर्मफल दाता माना गया है.  शनिदेव हर व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. शनि करीब ढाई साल में एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. शनि गोचर के साथ ही कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती व कुछ राशि वालों पर शनि ढैय्या प्रारंभ होती है. 

कष्टकारी होती शनि ढैय्या

3/10
कष्टकारी होती शनि ढैय्या
ज्योतिष के अनुसार शनि की ढैय्या ढाई साल की होती है.  शनि इस दौरान जातकों को शुभ-अशुभ फल देते हैं. जब शनि की ठैय्या चल रही होती है तब इससे पीड़ित राशियों के लिए कष्टकारी समय होता है.

शनि का गोचर 2025

4/10
शनि का गोचर 2025
शनि इस समय अपनी स्वराशि कुंभ में विराजमान हैं. साल 2025 में 29 मार्च को शनि गुरु की मीन राशि में गोचर करेंगे. शनि का गोचर रात 11 बजकर 01 मिनट पर होगा

अभी इन दो राशियों पर ढैय्या

5/10
अभी इन दो राशियों पर  ढैय्या
वर्तमान में शनि कुंभ राशि में चल रहे हैं.  शनि के कुंभ राशि में होने से कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि ढैय्या चल रही है.  शनि के मीन राशि में गोचर करते ही इन दोनों राशियों को शनि ढैय्या से छुटकारा मिल जाएगा.

इन राशियों पर शनि ढैय्या

6/10
इन राशियों पर शनि ढैय्या
2025 में शनि के मीन राशि में जाने से सिंह और धनु राशि पर शनि ढैय्या शुरू हो जाएगी.  आने वाले ढाई साल तक इन दो राशियों पर शनि ढैय्या का प्रभाव बना रहेगा. शनि गोचर के आधार पर ही शनि ढैय्या व शनि साढ़ेसाती का आंकलन किया जाता है.

सिंह व धनु राशि पर प्रभाव

7/10
सिंह व धनु राशि पर प्रभाव
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, शनि ढैय्या से पीड़ित राशि के लोगों को शारीरिक, मानसिक और  आर्थिक कष्टों का सामना करना पड़ता है. इसलिए इस समय में धन से जुड़े मामलों में सतर्कता बरतना जरूरी है. अपनी सेहत को लेकर भी सतर्क रहें.

ये राशियां साढ़ेसाती और ढैय्या से होंगी मुक्ति

8/10
ये राशियां साढ़ेसाती और ढैय्या से होंगी मुक्ति
मकर राशि वालों को साढ़ेसाती के प्रकोप से  मुक्ति मिल जाएगी और साल 2025 में कर्क और वृश्चिक राशि वालों को शनि की ढैय्या से मिलेगा छुटकारा.

ढैय्या में बरतें सावधानी

9/10
ढैय्या में बरतें सावधानी
ढैय्या काल में खास कर सावधानी पूर्वक वाहन चलाना चाहिए.ढैय्या में या शुरू होने से पहले ही जातक को धन के लेन-देन में सावधानी बरतनी चाहिए. जिस व्यक्ति पर शनिदेव का प्रभाव हो उन्हें मांस-मदिरा से दूरी बनाकर रखनी है.

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.