Sun Transit In Scorpio 2024: आत्मा के कारक ग्रह सूर्य का यह गोचर 16 नंवबर को होने जा रहा है. ज्योतिष के मुताबिक ये गोचर महत्वपूर्ण है. ये राशियां कौन-कौन सी हैं और क्या सावधानियां सूर्य गोचर के बाद इनको बरतनी चाहिए, आइए जानते हैं.
सूर्य ग्रह 16 नवंबर की सुबह तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर कर जाएंगे. आत्मा के कारक ग्रह सूर्य का यह गोचर बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि सूर्य अपनी नीच राशि तुला से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे.
इस गोचर का असर वैसे तो सभी राशियों पर पड़ने जा रहा है लेकिन कुछ पर ये देखने को ज्यादा मिलेगा.कुछ राशियों के लिए सूर्य की स्थिति में परिवर्तन होना प्रतिकूल रह सकता है.
ग्रहों के राजा सूर्य 16 नवंबर को अपनी नीच राशि छोड़कर 16 नवंबर को मूल वृश्चिक राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग पड़ेगा.
आइए जानते हैं सूर्य का ये गोचर किन राशियों के लिए प्रतिकूल रह सकता है. इस दौरान आपको क्या सावधानी रखनी है ये बताते हैं.
सूर्य ग्रह के वृश्चिक राशि में गोचर के बाद वृषभ राशि के जातकों को अलर्ट रहने की जरुरत है. परिवार में परेशानियां आ सकती हैं. सेहत खराब रह सकती है. आपकी नौकरी और बिजनेस में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे. अपने काम पर आपको फोकस करना है.
मिथुन राशि के जातकों को शत्रु पक्ष से सावधान रहना होगा. ऑफिस और बिजनेस में आपके विरोधी काम बिगाड़ने की कोशिश में लगे रहेंगे. आपको संयम से काम लेना है. अपने घर की बात किसी और के साथ शेयर नहीं करें. युवाओं को खासकर करियर पर फोकस रखना है. बिजनेस में कोई भी बड़ा लेन-देन करने से बचे.
गुस्से की अधिकता के कारण सिंह राशि के जातक अपना काम खराब कर सकते हैं. नवंबर के बीच से लेकर दिसंबर के मध्य तक आपको अपने व्यवहार को संयमित रखना है. गुस्से पर काबू रखना होगा. नौकरी बदलने का सोच सकते हैं. सेहत का भी ध्यान रखना है.
धनु राशि के जातकों को अपने बिजनेस पर ध्यान देने की जरुरत है. अपने आर्थिक पक्ष पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी. आपके खर्चे ज्यादा होंगे जो आपका बजट बिगाड़ सकते हैं. किसी से ऊंचे स्वर में बात नहीं करें, बात बढ़ सकती है. कारोबार के लिए ये समय ठीक नहीं है.
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.