Kaal Bhairav Jayanti: काल भैरव कर देंगे हर बुरी शक्ति का अंत, भैरव जयंती के दिन राशि अनुसार करें इन अचूक मंत्रों का जाप
Kaal Bhairav Jayanti 2023: अगर आप भी काल भैरव देव की कृपा चाहते हैं तो मागर्शीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर पूजा करते समय राशि अनुसार इन मंत्रों का जाप करें. भैरव भगवान को सभी कष्टों से दूर रखने वाला देवता माना गया है.
Kaal Bhairav Jayanti 2023: पांच दिसंबर 2023 को काल भैरव जयंती है और इस दिन भगवान शिव के रौद्र रूप कहे जाने वाले काल भैरव की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि भगवान काल भैरव की पूजा करने से विशेष कार्य में सफलता मिलती है. उनकी कृपा से व्यक्ति के बिगड़े हुए काम बन जाते हैं. शास्त्रों में काल भैरव का वाहन कुत्ता माना गया है. 5 दिसंबर 2023 को काल भैरव जयंती है. तंत्र सीखने वाले साधक काल भैरव जयंती पर गुप्त उपासना करते हैं. अगर आप भी काल भैरव देव की कृपा चाहते हैं तो मागर्शीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर पूजा करते समय राशि अनुसार इन मंत्रों का जाप करें.
Diwali 2024: साल 2024 में कब पड़ेगी दिवाली, अक्टूबर या नवंबर, जान लीजिए सही डेट
काल भैरव जयंती पर राशि के अनुसार मंत्र जाप
मेष राशि: ये जातक पूजा के समय 'ॐ भूतभावनाय नमः' और 'ॐ महारूपाय नमः' मंत्र का एक माला जाप करें.
वृषभ राशि: ये राशि के जातक पूजा के समय 'ॐ सर्वभूतात्मने नमः' और 'ॐ वृषरूपाय नमः' मंत्र का एक माला जाप करें.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातक पूजा के समय 'ॐ महाकायाय नमः' और 'ॐ प्रसादाय नमः' मंत्र का एक माला जाप करें.
कर्क राशि: ये जातक पूजा के समय 'ॐनियमाय नमः' और 'ॐ स्वयंभूताय नमः' मंत्र का एक माला जाप करें.
सिंह राशि: ये लोग पूजा के समय 'ॐ योगिने नमः' और 'ॐ महाबलाय नमः' मंत्र का एक माला जाप करें.
कन्या राशि: ये जातक काल भैरव जयंती पर पूजा के समय 'ॐ बीजवाहनाय नमः' और 'ॐ विश्वरूपाय नमः' मंत्र का एक माला जाप करें.
तुला राशि: जातक भगवान शिव का आशीर्वाद के लिए पूजा के समय 'ॐ कपालवते नमः' और 'ॐ सर्वकामाय नमः' मंत्र का एक माला जाप करें.
वृश्चिक राशि: इस राशि के लोग काल भैरव जयंती पर पूजा के समय 'ॐ कालयोगिने नमः' और 'ॐ आदिकराय नमः' मंत्र का जाप करें.
धनु राशि: जातक काल भैरव जयंती पर पूजा के समय 'ॐ भगवते नमः' और 'ॐ अभिवाद्याय नमः' मंत्र का एक माला जाप करें.
मकर राशि: जातक कालाष्टमी पर विधि-विधान से पूजा करें। साथ ही पूजा के समय 'ॐ श्मशानवासिने नमः' और 'ॐ शाश्वताय नमः' मंत्र का एक माला जाप करें.
कुंभ राशि: जातक काल भैरव जयंती पर पूजा के समय 'ॐ सर्वकराय नमः' और 'ॐ भवाय नमः' मंत्र का एक माला जाप करें.
मीन राशि : जातक काल भैरव जयंती पर पूजा के समय 'ॐ सर्वभूतहराय नमः' और 'ॐ प्रवृत्तये नमः' मंत्र का एक माला जाप करें.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.
2024 में इन 5 राशियों की शनिदेव कर देंगे नाम में दाम, भूलकर भी न करें ये गलतियां
Watch: भगवान राम और सीता को सोने का मुकुट और आभूषण पहनाएंगे सीएम योगी, देखें कितने सुंदर और अलौकिक हैं आभूषण