Karwa Chauth 2023 Wishes: इन खास संदेशों के साथ अपने पार्टनर को दें करवा चौथ की बधाई, रिश्ते में घुलेगी मिठास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1934888

Karwa Chauth 2023 Wishes: इन खास संदेशों के साथ अपने पार्टनर को दें करवा चौथ की बधाई, रिश्ते में घुलेगी मिठास

karwa chauth 2023 Wishes: आजकल सोशल मीडिया पर भी करवा चौथ का उमंग और उल्लास नजर आ रहा है...करवा चौथ के दिन अपने वाट्सएप स्टेट्स (Whatsapp Status on Karwa Chauth) से अपने जीवनसाथी को ये खूबसूरत मैसेज-शायरी भेज सकते हैं...

karwa Chauth 2023 wishes

karwa chauth 2023 Wishes: करवा चौथ (Karwa Chauth) का पर्व पति पत्नी के प्यार और विश्वास का त्योहार है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. करवा चौथ का व्रत इस बार 1 नवंबर को 2023 को रखा जाएगा. ज्यादादर महिलाओं ने इस पर्व को लेकर तैयारी कर ली हैं. इस खास मौके को और खास बनाने के लिए हम कुछ स्पेशल बधाई संदेश लेकर आए हैं. करवा चौथ के मौके पर आप अपने पार्टनर को इन मैसेज के साथ बधाई देकर अपने प्यार में और रस घोल सकते हैं. इन मैसेज को  अपने पार्टनर के लिए फेसबुक पर शेयर कर सकती है साथ ही अपने व्हाट्सएप स्टेट्स पर भी लगा सकती हैं.

Karva Chauth 2023: करवाचौथ पर गलती से भी यहां बैठकर नहीं लगाएं मेहंदी, गलती पड़ सकती है भारी

करवा चौथ Karwa Chauth massages, whatsapp status, quotes shayari GIF in hindi happy karvachauth 

1-सुख.दुःख में हम-तुम,
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म,
पति-पत्नी बन आएंगे,
Happy Karwa Chauth.

2-आपका चेहरा चांद से कम नहीं है, 
आप साथ हैं तो किसी बात का गम नहीं है, 
आप हैं तो हैं हमारे चेहरे पर खुशियां,
आपकी बाहों में ये दम भी निकल जाए तो गम नहीं है.
Happy Karwa Chauth.

3-व्रत रखा है मैंने बस एक प्यारी-सी ख्वाइश के साथ,
हो खूब लंबी तुम्हारी उम्र और मुझे हर जन्म मिले बस तुम्हारा ही साथ।
Happy Karwa Chauth.

4-उम्र तुझे मेरी भी लग जाए
काश तेरी सांसे मुझमें बस जाएं,
करवाचौथ है बहुत सुहाना,
अगर मैं रूठ जाऊं तो तुम मनाना.
Happy Karwa Chauth

5-आज पूरे दिन है हमारा उपवास,
पति जल्दी घर आ जाएं बस यही है आस,
क्योंकि आज है करवा चौथ का त्योहार खास।
Happy Karwa Chauth 2023.

6-आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चांद का,
इंतजार है पिया से मिलने की रात का.
Happy Karwa Chauth 2023.

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ कब है, सुहागिनें नोट कर लें सही तारीख और चांद निकलने का टाइम

7-भूल से कोई भूल हुई हो तो उसे बस भूल मान लेना
पर भूलना सिर्फ भूल को हमें न भूल जाना
Happy Karwa Chauth 2023.

8-मेहंदी इपने हाथों पर और माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा हमारे पास, देख चांद भी निकल आया है
Happy Karwa Chauth 2023.

9-करवा रानी करवा ले, सुघड़ सुहागन करवा ले
बना रहे अमर सुहाग हमारा, मां करवा का ऐसा हो आशर्वाद
Happy Karwa Chauth 2023.

10-करवा चौथ का यह त्योहार
आए और लाए खुशियां हजार
यही है हमारी दुआ
आप हर बार मनाएं यी त्योहार
Happy Karwa Chauth 2023.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

Karwa Chauth 2023 Puja Thali: करवा चौथ पूजा की थाली में जरूर होनी चाहिए ये चीजें, एक बार देख लें पूरी सामग्री लिस्ट

Karwa Chauth 2023: इन चीजों के बिना अधूरी है करवाचौथ की सरगी की थाली, आप भी जानें शुभ-अशुभ

 

Trending news