Roti Ke Totke: सनातन संस्कृति में गाय को रोटी खिलाने की परंपरा है. ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. रोटी से जुड़े कुछ विशेष उपाय भी है जिन्हें करके जीवन से जुड़ी कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है. कुंडली के तमाम ग्रहों के दोष को रोटी के उपाय कर दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस बारे और विस्तार से. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली रोटी का उपाय
घर की रसोई में बनी पहली रोटी में शुद्ध घी लगाएं और उसे चार टुकड़ों में बांट लें. इन टुकड़ों पर खीर अथवा चीनी या गुड़ रखे और एक दुकड़ा को गाय को खिलाएं, दूसरे को कुत्ते को खिला दें, तीसरे को कौवे को और चौथा टुकड़ा किसी भिखारी को खिला दें. गाय को रोटी को खिलाने से व्यक्ति पर लगा पितृदोष दूर होता गै. कुत्ते को रोटी खिलाने से व्यक्ति का शत्रुभय दूर होता है. कौवे को रोटी खिलाने से व्यक्ति के पितृदोष और कालसर्प दोष का अंत होता है. अंतिम रोटी का टुकड़ा गरीब या भूखे को खिलाने से आर्थिक कष्ट दूर होता है और काम बनते हैं. 


रात की अंतिम रोटी का उपाय
जीवन में शनि, राहु-केतु इन सभी ग्रहों की अशुभता अगर फैली है तो उसे दूर करने के लिए रात की अंतिम रोटी पर सरसों का तेल लगाएं और काले कुत्ते को खिला दें.काला कुत्ता न खाए या न हो तो किसी भी दूसरे कुत्ते को खिलाएं. लाभ होगा. 


किन्हें खिलाएं रोटी
कोई निर्धन या भिखारी आपके घर आता है तो उसे उसकी संतुष्टि तक उसे भोजन कराएं. इसी तरह भोजन के समय आपके यहां अगर कोई आ जाए तो उसे रोटी जरूर खिलाएं.
काम में आ रही बाधाओं को खत्म करने के लिए रोटी और चीनी को मिलाकर टुकड़े कर लें और चीटियों के खाने के लिए उनके बिल के करीब रख दें. सारी बाधाएं धीरे-धीरे दूर होंगी. 


घर की सुख-शांति के उपाय
घर की सुख-शांति भंग हो गई है, आए दिन परिजनों में लड़ाई झगड़ा होने लगता है तो रोटी से जुड़े कुछ चमत्कारी उपाय करें, इससे लाभ होगा. दोपहर के समय सेंकी गई पहली रोटी गाय के लिए निकाल ले और अंतिम रोटी कुत्ते के लिए निकाल दें. खुद भोजन करने से पहले गाय और कुत्ते को भोजन कराएं. यदि ये न संभव हो तो बाद में खिला सकते हैं.


और पढ़ें- Shardiya Navratri 2023: माता ब्रह्मचारिणी के महामंत्र का ऐसे करें जाप, पूरी होती हैं सारी इच्छाएं  


Navaratri: शारदीय नवरात्रि का पहला दिन, प्रायागराज के देवी मंदिर में ऐसे हुआ देवी का स्वागत