Mahanavratri 2024 Wishes: महानवमी के दिन मां दुर्गा के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. यह दिन माता सिद्धिदात्री को समर्पित होता है.  मां सिद्धिदात्री को देवी सरस्वती का भी स्वरूप माना गया है.  इस दिन विधि-विधान से पूजा के साथ हवन और कन्या पूजन किया जाता है. देवी मां को प्रसाद के रूप में हलवा-पूरी और खीर का भोग लगाया जाता है. मां सिद्धिदात्री की अनुकंपा से ही शिवजी का आधा शरीर देवी का हुआ और इन्हें अर्द्धनारीश्वर कहा गया.महानवमी के अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Kanya Pujan Muhurat 2024: दो नहीं एक दिन है कन्या पूजन के लिए शुभ मुहूर्त, जानें कैसे करें कंजक पूजा


शारदीय महानवमी 2024 कोट्स,स्टेटस,मैसेज, शुभकामनाएं  इन हिंदी (Mahanavmi quotes, status, messages, wishes in Hindi)


1- या देवी सर्वभूतेषु 
मां गौरी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै 
नमस्तस्यै नमो नम:!
महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं


2- ओम् सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते।
महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं


3-मां तू ही नारायणी, तू ही करता-धरता, तेरे बिना क्या होता अपना
अपनी चमक से खुशियों से भर दे संसार, इस बार दे दे अपना पूरा आर्शिवाद
महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं


4- सिद्धगंधर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि।
सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी।।
महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं


5-2- इस नवमी देवी के कदम आपके घर में आएं, जीवन की सभी दुख दर्द छू मंतर हो जाएं.
महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं


6- सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माता को
बने उस माता के चरणो की धूल, आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा भाव का फूल.
महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.


7- भक्ति का भंडार हो तुम
शक्ति का संसार हो तुम
नमन है मां तेरे चरणों में
मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम
महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं


8-मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं


9- मां तू ही नारायणी, तू ही करता-धरता,
तेरे बिना क्या होता अपना,
अपनी चमक से खुशियों से भर दे संसार,
इस बार दे दे अपना पूरा आर्शिवाद
महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं


10- सुख, शांति एवं समृद्धि की
मंगलमय कामनाओं के साथ
आप एवं आपके पूरे परिवार को
महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां सामान्य जानकारियां, धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं,वास्तुशास्त्र पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता हइसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.


Shardiya Navratri 2024 9th Day: मां सिद्धिदात्री को समर्पित है नवरात्रि का नौवां दिन, जानें कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और महत्व


तंत्र मंत्र-सिद्धि के लिए 7वें दिन करें मां कालरात्रि की पूजा, पेठे की बलि और नींबू का उपाय खोल देगा किस्मत के द्वार


करवाचौथ पर कब निकलेगा चांद, नोट कर लें टाइम