Mangalwar Ke Upay: हर कष्ट से बचाएंगे हनुमानजी के ये पावरफुल मंत्र, मंगलवार को जरूर करें जप
Mangalwar Ke Upay: मान्यता है कि मंगलवार को हनुमान जी के मंत्रों का जाप करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. इसके साथ ही सभी बिगड़े काम बन जाते हैं.
Mangalwar Ke Upay: आज आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. आज दिन मंगलवार है. हिंदू धर्म में यह दिन केसरीनंदन हनुमान को समर्पित है. उन्हें बजरंगबली, मारुति नंदन, अंजनीपुत्र के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि मंगलवार को बजरंगबली की उपासना करने से व्यक्ति की सारी इच्छाएं पूरी होती हैं. इस दिन लोग हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा, बजरंगबाण आदि का पाठ करते हैं. मान्यता है कि मंगलवार को बजरंबली के कुछ चमत्कारिक मंत्रों का जाप करने से भय, रोग, कष्ट, दुख का नाश होता है. घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
हुमना बीज मंत्र है
|| ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम: ||
हनुमान मूल मंत्र है
|| ॐ श्री हनुमते नमः ||
हनुमान गायत्री मंत्र
|| ॐ आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि। तन्नो हनुमत् प्रचोदयात् ||
आंजनेय मंत्र:
ॐ श्री वज्रदेहाय रामभक्ताय वायुपुत्राय नमःस्तुते।
मनोजवं मारुततुल्यवेगम मंत्र है:
|| मनोजवम् मारुततुल्यवेगम् जितेन्द्रियम् बुद्धिमताम् वरिष्ठम्।
वातात्मजम् वानरयूथमुख्यम् श्रीरामदूतम् शरणं प्रपद्ये ||
कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र
त्वमस्मिन कार्य नियोगे प्रमाणिक हरिसत्तमा |
हनुमान यात्नमास्ता दु: ख क्ष्य करोभाव ||
हनुमान भक्त मंत्र
अंजनीगर्भित संभूत कपूर रामप्रिय नमस्तुभ्यं हनुमं रक्ष सर्वदा॥
हनुमान मंत्र
ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।
हनुमान मंत्र के जाप से लाभ
शास्त्रों के अनुसार, भगवान हनुमान शक्ति और साहस के स्रोत हैं इसलिए उनके मंत्र का जाप करने से आपको मानसिक और शारीरिक दोनों तरह की शक्ति मिल सकती है, जिससे आप परेशानियों को दूर करने में सक्षम हो सकते हैं.
बजरंगबवली के मंत्रों का जाप करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, खासकर अवसाद और तनाव को दूर किया जा सकता है.
हनुमान मंत्र का जाप करने से जातक को उसके आस-पास मौजूद बुरी आत्मा या भूतों के प्रभाव से बचाने में मदद करता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.