Nag Panchami 2024 : सावन का पवित्र महीना समाप्‍त होने को है. सावन के महीने में ही नागपंचमी पड़ती है. नागपंचमी पर नाग देवता की पूजा होती है. मान्‍यता यह भी है कि अगर किसी को कालसर्प दोष है तो इस दिन कुछ आसान से उपाय करके इस दोष से बचा जा सकता है. तो आइये जानते हैं क्‍या हैं उपाय. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागदेवता का स्‍मरण करें 
जानकारी के मुताबिक, नागपंचमी के दिन सुबह नागदेवता का स्मरण करके मन ही मन प्रणाम करें. अपनी जाने-अनजाने में हुई भूलों के लिए क्षमा याचना करें. सुबह स्‍नान कर इस दिन के व्रत उपवास का संकल्प लेना चाहिए. नागपंचमी के दिन नाग के प्रतीक के रूप में चांदी अथवा तांबे की सर्प प्रतिमा या रस्सी में सात गांठ लगाकर नाग का प्रतीक मानकर पूजा करने का विधान है. 


रुद्राभिषेक करें 
साथ ही नागपंचमी के दिन भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक व नागपूजन करने के बाद दूध या उससे बने पदार्थों के देने का विधान हैं. शिव मंदिर में पंचामृत, दूध, दही, शहद, गंगाजल, शुद्ध घी से शिवलिंग का अभिषेक करके रुद्राक्ष माला से ऊँ नमः शिवाय का जप करें. अंत में तांबे का सर्प शिवलिंग पर विधिपूर्वक चढ़ाएं. 


इन चीजों का दान करें 
इसके अलावा नागपंचमी के दिन सात अनाज, काले तिल, नीला वस्त्र, नारियल सामर्थ्यानुसार घोड़ा इत्यादि दान करें. सुप्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में जाकर काल सर्पयोग का विधिपूर्वक शांत करवाना सर्वाधिक उचित व शास्त्र सम्मत है. यह विधि- विधान प्राचीन काल से होता आया है. 


सपने में सांप देखने के संकेत 
अगर आपने सपने में रंग-बिरंगे सांप देखे हैं, तो यह सपना शुभ माना जाता है. इस सपने का मतलब यह है कि आपके जीवन में खुशियों का आगमन होने वाला है और धन लाभ के योग बनेंगे. वहीं, अगर आप सपने में सांप को मार देते हैं, तो यह सपना शुभ माना जाता है. इस सपने का मतलब यह है कि आप जीवन में जल्द ही शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने वाले हैं. इसके अलावा सपने में सफेद रंग के सांप को देखने से धन का लाभ होने वाला है. काले रंग के सांप को देखना अशुभ माना जाता है. इस सपने का मतलब यह है कि किसी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है.   


डिस्क्लेमर: यह कहानी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. जी यूपीयूके सही होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.


यह भी पढ़ें : Nag Panchami 2024: नाग पंचमी पर डंडे से क्‍यों पीटते हैं गुड़‍िया?, जानें कब और कैसे शुरू हुई परंपरा