Independence Day 2024 Theme: इस बार आजादी का जश्न होगा कई गुना ज्यादा, स्वतंत्रता दिवस की थीम जान करें गर्व
78th Independence Day 2024: आइए जानें देश की आजादी के जश्न का यह कौन सा साल है और भारत के स्वतंत्रता दिवस की थीम क्या है. स्वतंत्रता दिवस 2024 की थीम भी जानिए.
देश को आजादी
हालांकि भारतीयों ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ने लिए क्रांति की, आंदोलन किए, जिससे हार मानकर अंग्रेजों को देश को आजाद कर जाना पड़ा. 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली.
ब तक हर साल स्वतंत्रता दिवस का पर्व
लाल किले से पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने पहला स्वतंत्रता दिवस का पर्व तिरंगा फहराकर मनाया और तब से अब तक हर साल स्वतंत्रता दिवस का पर्व इसी तरह 15 अगस्त को मनाया जाता है.
कुछ जरूरी बातों को जानेंगे
आइए जानते हैं देश की आजादी के जश्न का ये कौन सा साल है और स्वतंत्रता दिवस 2024 की थीम क्या. इस बार के स्वतंत्रता दिवस 2024 की वर्षगांठ पर हम ऐसी कुछ जरूरी बातों को जानेंगे.
नेताओं के प्रयास सफल हुए
आजादी के लिए लंबा संघर्ष करने के बाद आखिरकार क्रांतिकारियों और नेताओं के प्रयास सफल हुए. देश को 1947 को आजादी मिली. भारत ने हालही में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया था.
78 वां स्वतंत्रता दिवस
इस बार भी लोग जानना चाहते हैं कि आखिर भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है या फिर 78वां, तो आइए इस बारे में जानें, 15 अगस्त 1947 से गिनती करने पर पाते हैं कि देश को आजाद हुए 77 वर्ष पूरे हुए और भारत 2024 में अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.
विकसित राष्ट्र
स्वतंत्रता दिवस 2024 की थीम की बात करें तो इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस 2024 की आधिकारिक थीम है 'विकसित भारत' जोकि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में परिवर्तित करने के सरकार के दृष्टिकोण को दर्शाती है.
स्वतंत्रता के 100वें साल
इस बार तय की गई यह थीम बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी, शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य सेवा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में ध्यान केंद्रित करती है. इसके तहत स्वतंत्रता के 100वें साल यानी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है.
स्वतंत्रता दिवस का पर्व
15 अगस्त, 2024 को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने घर, दफ्तर, सार्वजनिक जगह, स्कूल, कॉलेज के साथ ही सरकारी भवनों में आजादी का पर्व मनाने पहुंचते हैं. इस मौके पर जगह-जगह पर देशभक्ति का माहौल होता है. स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर साल एक थीम के तहत मनाया जाता है.
रंगारंग कार्यक्रम
इस दिन पर घरों में रंगोली बनाकर लोगों को बधाई देकर मनाया जाता है. अलग-अलग रंगों से घर और ऑफिस को सजाया जाता है. स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजान होता है.