Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2092106
photoDetails0hindi

Basant Panchami 2024: सरस्वती पूजा के दिन छात्रों को जरूर करना चाहिए ये काम, जीवन में कभी नहीं आएगा ये संकट

Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी देश में बड़ी धूमधाम व भव्यता के साथ मनाया जाता है. देवी सरस्वती की पूजा को यह पर्व समर्पित है.मां की प्रार्थना करने से वे जीवन के अंधकार को पूरी तरह से दूर करती हैं.

1/9

सरस्वती पूजा के दिन देवी सरस्वती की पूजा जरूर करें. बसंत पंचमी संगीत, कला व ज्ञान की देवी माता सरस्वती को अर्पित है.   

2/9

लोग अपनी पढ़ाई व करियर में सफलता चाहिए तो देवी का आशीर्वाद मांगते हुए उनकी विशेष पूजा जरूर करनी चाहिए.   

3/9

सरस्वती पूजा के दिन शिक्षा की शुरुआत करने के लिए अक्षरों का अभ्यास जरूर करें. यह बेहद शुभ माना जाता है.   

4/9

सरस्वती पूजा के दिन छोटे-छोटे बच्चे अपना पहला अक्षर स्लेट या कागज अगर लिखें तो और केसर में डूबी हुई लेखनी से लिखे शुभ होता है.   

5/9

सरस्वती पूजा के दिन पीले वस्त्र बसंत पंचमी पर लोग पीले कपड़े पहनते तो शुभ होगा क्योंकि पीला रंग बसंत व मां सरस्वती से संबंधित है.   

6/9

सरस्वती पूजा के दिन पतंग उड़ाना शुभ माना गया है. बसंत पंचमी के दिन पतंग उड़ाना एक परंपरा है.   

7/9

सरस्वती पूजा के दिन पतंग उड़ाने से हर उम्र के लोगों रंगों व आकारों की पतंगें उड़ाना शुभ होता है. ज्ञान व आकांक्षाओं की उड़ान को प्रदर्शित करता है.   

8/9

सरस्वती पूजा के दिन पीले फूल माता को चढ़ाना शुभ होता है. बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती को गेंदा व सूरजमुखी का फूल चढ़ाना शुभ होता है. ऐसा करने से ज्ञान की देवी माता सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है.  

9/9

कला प्रौद्योगिकी संगीत के साथ ही नृत्य की माता सरस्वती देवी हैं जो भी लोग इन क्षेत्रों में अपना जीवन आगे बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए माता का आशीर्वाद बहुत महत्व रखता है.