Dev Deepawali 2024: देव दिवाली यानि देवताओं के धरती पर आकर दीपावली मनाने का उत्सव. ये उत्सव हर साल बड़े ही धूमधाम से शिव की नगरी काशी में मनाया जाता है. इस बार 15 नवंबर को देव दिवाली मनाई जाएगी. इस उत्सव का नजारा देखने के लिए सीएम योगी जा सकते हैं, जबकि पीएम मोदी वर्चुअली देखेंगे. एक नजर डालते हैं पिछले 7 सालों की देव दिवाली पर.
इस बार काशी के घाटों पर 17 लाख दीप जलेंगे. देव दिवाली पर वाराणसी में हजारों दीपों की रोशनी देखते बनती है. यह दृश्य नाव में बैठकर नदी से देखने पर और ही मोहक लगता है.
जानकारी के मुताबिक, इस बार देव दिवाली को देखने 40 देशों के मेहमान काशी आने वाले हैं. वहीं, करीब 15 लाख टूरिस्ट भी आने वाले हैं. ये सभी इस उत्सव का गवाह बनेंगे.
27 नवंबर 2023 को काशी में धूमधाम से देव दिवाली मनाई गई. इस उत्सव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए थे. उत्सव को भव्य बनाने के लिए 12 लाख दीपों से घाटों को रोशन किया गया. काशी के घाटों को खूब सजाया गया.
7 नवंबर 2022 को धूमधाम से काशी में देव दिवाली का उत्सव मनाया गया. इस मौके पर काशी धाम के सभी घाटों को 10 लाख दीयों से रौशन हुए. करीब 80 लाख फूलों से शिव नगरी दुल्हन की तरह सजी थी.
कार्तिक अमावस्या पर इंसानों के दीपावली के बाद 19 नवंबर 2021 को काशी में देव दीपावली मनाई गई थी. इस मौके पर शिव की नगरी के घाट 15 लाख दीयों से जगमगाएं थे.
2020 में कार्तिक पूर्णिमा 29 और 30 नवंबर को थी. 30 नवम्बर को देव दीपावली का पर्व मनाया गया था. इस दिन बनारस के 84 घाट इन दीयों से सजाए गए. वहीं घाटों पर 15 लाख से ज्यादा दीयों को जलाया गया.
दिवाली के 15 दिन बाद यानि 12 नवंबर 2019 को देव दिवाली मनाई गई थी. उस साल देव दीपावली पर 10 लाख दीयों को रौशन किया गया था. इस दौरान काशी की रौनक देखने लायक थी.
शिव की नगरी काशी में 22 नवंबर 2018 में देव दिवाली मनाई गई थी. उस साल पहली बार काशी के 84 घाटों पर अलग-अलग आयोजन किए गए थे. शासन की ओर से पहली बार 50 लाख रुपये का बजट जारी किया गया था.