Ekadashi Mantra: विष्णुजी को समर्पित कुछ एकादशी व्रत पर जाप करने से अनेक लाब साधक को होते हैं.
एकादशी तिथि पर श्री हरि को समर्पित होकर उपासना व्रत रखने के अनेक लाभ है. इन तिथियों पर अगर व्यक्ति पूजा करे तो अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और समस्याएं दूर हो जाती हैं.
विष्णुजी को समर्पित कुछ मंत्र बताए गए हैं जिनका जाप अगर एकादशी तिथि पर करें तो भगवान विष्णु अति प्रसन्न हो जाते हैं. साथ ही भक्त की मनोकामना भी पूर्ण करते हैं. एकादशी व्रत के कुछ प्रभावशाली मंत्रों को आइए जानें.
1. श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे।
हे नाथ नारायण वासुदेवाय।।
2. ॐ नारायणाय विद्महे।
वासुदेवाय धीमहि । तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।
3. ॐ विष्णवे नम:
धन-समृद्धि मंत्र
ॐ भूरिदा भूरि देहिनो , मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि । ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि ।
लक्ष्मी विनायक मंत्र
दन्ता भये चक्र दरो दधानं, कराग्रगस्वर्णघटं त्रिनेत्रम्। धृता ब्जया लिंगितमब्धि पुत्रया, लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे।।
विष्णु के पंचरूप मंत्र
ॐ अं वासुदेवाय नम:।।
ॐ आं संकर्षणाय नम:।।
ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:।। ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:।। ॐ नारायणाय नम:।। ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान। यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्टं च लभ्यते।।
डिस्क्लेमर: पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.